अपराध झारखण्ड बोकारो

ट्रक में बियर लोड कर बंगाल ले जाते तीन धरे, 1400 पेटी बरामद

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालिडीह बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से लोड कर निकली बियर की एक बड़ी खेप चोरी की कोशिश में धरी गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक (संख्या- जेएच 13ई-9304) को पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा। ट्रक से कुल 1400 पेटी गॉड फादर बियर बरामद की गई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को 26/27 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि बियर से लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी की गई।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया। पूछताछ में चालक समेत तीनों आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे माल चोरी की साजिश कुबूल की। पकड़े गए आरोपितों में अब्दुल बारीक (गाजीपुर, यूपी), सहबाज आलम (रांची) और मुजफ्फर अंसारी (हजारीबाग) शामिल हैं।

ट्रांसपोर्टर विवेक कुमार साहू ने बताया कि बसंत पासवान के माध्यम से माल लोड कराया गया था, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग भुगतान के समय संदेह हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने ट्रक, बियर के 1400 पेटी और दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Related posts

सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

admin

राजेश कच्छप ने मूसलाधार बारिश से गिरे दर्जनों कच्चे मकान प्रभावित क्षेत्र की किया दौरा

admin

झरियाबाजार, बाईपास रोड व कोयरीबांध की सुरक्षा पर आंच नहीं आनी चाहिए: पूर्णिमा नीरज सिंह

admin

Leave a Comment