अपराध झारखण्ड राँची

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में मानव अधिकार मिशन झारखंड और गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

रांची (ख़बर आजतक) : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या और देश में बढ़ती यौन अपराध की घटना को लेकर रांची में प्रदर्शन किया गया मानव अधिकार मिशन झारखंड और गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन द्वारा विरोध मार्च रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया इसमें गृहणी , छात्रा , और बुद्धिजीवी वर्ग और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया और एक सुर में आवाज को बुलंद कर न्याय की मांग करते हुए तथा महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गयी.

अपराधी समाज का ताना बाना को उलझा देता है इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है कि अपने समाज को स्वच्छ रखें और आपस में चर्चा करके अपराध मुक्त समाज बनाने का हमेशा प्रयास करे . आज भारत का विश्व में डंका बज रहा है इस तरह की क्रूर मानसिकता विभत्स अपराध करने के बाद कही न कही आज के ग्लोबल दौर में एक दाग पहुंचता है देश की गरिमा और उन्नति में इस लिए इसकी रोक जरुरी है. आइए हम सब मिल कर अपराध मुक्त समाज बनाए
इस विरोध मार्च में मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके लाला, महासचिव दीपक कुमार, गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन की अध्यक्ष सोहिनी रॉय, सचिव परवाज़ खान, दित्य घोष, पुष्पा कुशवाहा, अजीत कुमार, सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष तनुश्री सरकार शिला देवी ,डॉ रोज उराव , डॉ अनुराधा वत्स , नीलम जी , अजय कुमार संजय प्रसाद तथा अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हुए .

Related posts

दिनेश प्रसाद के नेतृत्व “आप” ने चलाया सदस्यता अभियान, काफी संख्या में लोग हुए शामिल

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

एसबीयू में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment