झारखण्ड राँची राजनीति

ठंड से किसी गरीब झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा : नायक

राँची (ख़बर आजतक) : ठंड से अगर कोई गरीब गुरबा झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा ,हेमन्त सरकार राज्य के सभी उपायुक्तो को कंबल वितरण एंव अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दे. उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही l इन्होंने इस सबंध में राज्य के मुख्य मंत्री को ईमेल भेजकर झारखण्ड में बढ़ते कड़ाके की ठंड से गरीब-गरबा के जान माल की रक्षा हेतु एवं कोई गरीब ठंड से ना मरे इसके लिए तुरंत व्यापक रूप से कारवाई करने का अनुरोध किया है ।


श्री नायक ने आगे कहा है कि अचानक बढ़ते ठंड ने गरीबो एंव असहाय लोगो का जीना मुश्किल किया है जिससे इन वर्गो को जीवन ठंड से कष्टप्रद होता जा रहा है और मौसम विभाग के अनुसार झारखंड मे तापमान की गिरावट तेजी से होगी और ठंड जरूरत से ज्यादा होगी । ऐसे मे राज्य की हेमंत सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे राज्य की जनता को इस प्राकृतिक आपदा ठंड से कैसे बचाये इसके लिए तुरंत रोड मैप बनाकर योजना को धरातल मे कैसे लागु करे ताकि कोई भी गरीब गुरबा असहाय लोगो की ठंड से मौत न हो सके ।
श्री नायक ने आगे कहा है कि इस संदर्भ मे आदिवासी मुलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष की हैसियत से आपसे यह मांग करता हूं कि राज्य के सभी उपायुक्त एंव अनुमंडल पदाधिकारी को कड़े शब्दो मे यह आदेश निर्गत करे कि जल्द से जल्द राज्य के सभी गरीब, गरबा, असहाय लोगो को ठंड से निजात दिलाने हेतु युद्ध स्तर पर कंबल वितरण एंव सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के विभिन्न चौक चौराहो पर अलाव जलाने की व्यवस्था किया जाए ।अगर इसके बावजूद भी अगर कोई गरीब की मौत ठंड से होती है तो वहां के उपायुक्त एवं एसडीओ को मान कर तुरन्त सेवा से बर्खास्त किया जाय ।

Related posts

पंडित श्यामा मुखर्जी के विचारो को आत्मसात करने की जरूरत : लक्ष्मण नायक

admin

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

admin

कसमार : फाइनल जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच मे कसमार प्रखंड बना उप विजेता

admin

Leave a Comment