झारखण्ड बोकारो

ठेकाकर्मियों को 11 जूलाई का इन्तजार हड़ताल को तैयार- बि के चौधरी

बोकारो : 11 जूलाई को हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल करने के लिए नन एन जे सी एस युनियन द्वारा प्लांट मे चलाए जा रहे जनजागरण कार्यक्रम के तहत आज पाँचवें दिन सेन्टरींग प्लांट के केन्टीन रेस्ट रूम मे मजदूरों से संवाद स्थापित किया गया ।

जहां उपस्थित सेकडो मजदूरों ने प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रर्दशन और नारेबाजी किया गया ।कार्यक्रम मे उपस्थित जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी ने प्रबंधन को मजदूरों के आक्रोश और 11 जूलाई को प्लांट का चक्का जाम करने की जज्वा को अब खुले आँख और कान से देखना और सुनना चाहिए। क्यों जो ठेकेदार मजदूर आज तक इस्पातकर्मियों के हर आन्दोलन और हड़ताल मे साथ देते आया है वह भी 11 जूलाई को मजदूरों के हड़ताल मे सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्णय ले चूका है क्योंकि इस्पातकर्मियों के कंधा से कंधा मिलाकर काम करने और उनके द्वारा प्लांट के उत्पादन मे हो रहे भागीदारी को समझते हैं बाबजूद उनका कट मनी और मेडिकल जांच के माध्यम से काम से बैठाये जाने को सरासर गलत और अन्याय मान रहा है ।इस्पातकर्मियों के घटे हुए संख्या के बाद मजदूर ही प्लांट चला रहा है ।बि के चौधरी ने सीटू द्वारा हड़ताल के समर्थन मे प्लांट मे चलाए जा रहे जनजागरण के प्रति एवं एटक युनियन के प्रति भी आभार ब्यक्त किया ।कार्यक्रम मे उपस्थित जनता मजदूर सभा के महामंत्री संदीप कुमार आस ने अपने सम्बोधन मे मजदूरों से कहा कि बोकारो इतिहास गवाह है कि आपलोगों आज तक इस्पातक्रमियों के लिए अपना हाजरी कटबातें आये है लेकिन 11 जूलाई को आपको अपने लिए और अपने परिवार के भरण पोषण के लिये एक दिन का हाजरी कटबाना है ।अबकी बार नही तो कभी नही बाली कहाबत को समझते हुए 11 जूलाई को एक एक मजदूर प्लांट से दूर रहने का संकल्प लें ।क्योंकि मेडिकल जांच के माध्यम से बैठाने के अतिरिक्त और भी 9 सूत्री मांगो को हांसिल करना है ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से: एन के सिंह, एस के सिंह ,अनिल कुमार, सी के एस मुंडा, तुलसी साव, रामा रवानी, शशिकांत, राजेन्द्र प्रसाद, बिजय कुमार साह, आई अहमद, नरेश महतो, चन्द्रगुप्त महतो, चुनूलाल, छोटेलाल, राजकुमार, नरेश महतो, धमेन्दर गोप, प्रमोद यादव, सुनिल यादव,, हरेन्द्र, राजु, खेदन मांझी, जाला मांझी, हीरालाल, प्रभाकर, रणजीत, सोहन, विकास यादव, बिरबल, तरूण, कालू, चैतू, बादल, रणधीर इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से मनाया गया

Nitesh Verma

द्वितीय जिलास्तरीय योग-आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो बना ओवरआल चैम्पियन

Nitesh Verma

गोमिया में आयोजित लाठी प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Nitesh Verma

Leave a Comment