खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

डब्लू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजरप्पा प्रोजेक्ट ने शील्ड पर जमाया कब्जा

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत देवीपुर ग्राम में आयोजित डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार जारंगडीह इलेवन और रजरप्पा प्रोजेक्ट के बीच खेला गया। जारंगडीह एलेवन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर पर 129 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए रजरप्पा इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 9 ओवर 4 गेंद पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजरप्पा प्रोजेक्ट के खिलाड़ी मोहित और राहुल ने अंतिम के दो ओवरों में 8 छक्के लगाकर अपने टीम मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। मोहित मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जारंगडीह के दीपक को दिया गया। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष सुनीता देवी एवं बेरमो एसडीओ शैलेश कुमार विशिष्ट गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी के बीस हजार रुपये नगद व उप विजेता टीम खिलाड़ियों को ट्राफी और 11 हज़ार व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार के को दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है और इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और टीम में हार व जीत लगी रहती है लेकिन हारने वाले टीम अगर अच्छे खेल खेलेगी तो जीत अवश्य मिलेगी। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 24 टीम टीमों ने हिस्सा लिया। मौके पर आयोजनकर्ता अमित कुमार गुप्ता, विनय कुमार, योगेश कुमार, वीरेंद्र यादव, कुणाल यादव, जयकिशन, खिरोधर, अजय, विष्णु, विक्की, सुमित, राजू, चुन्नू, चन्दन, बबलू, विशाल, निर्मल, ओमप्रकाश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। अंपायर की भूमिका में जयकिशन और योगेश ने निभाई।पुलिस प्रशासन और पत्रकार के बीच प्रदर्शनी मैच हुआ। पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 38 रन बनाया, वहीं प्रशासन एकादश ने चार ओवर में ही मैच जीत लिया। प्रशासन की ओर से बीडीओ महादेव महतो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, देवानंद कुमार, मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर दिलीप मुंडा, श्रीकांत, संदीप भगत, राजन यादव, वहीं पत्रकार एकादश की ओर से अनंत कुमार, प्रशांत, राजकुमार, संजय, बॉबी, दीपक, जितेंद्र, पंकज पांडेय, पप्पू, ओमकार सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

Related posts

सरकार की उदासीन रवैये के कारण झारखण्ड राज्य का समूचित विकास नहीं हो पा रहा : अनुराग ठाकुर

admin

शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के बयान पर जताई आपत्ति, कहा – “इरफान सिर्फ सीता सोरेन नहीं बल्कि झारखण्ड की बहन बेटी के साथ देश की नारी का भी अपमान”

admin

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

admin

Leave a Comment