झारखण्ड राँची

डाँस झारखण्ड में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डाँस झारखण्ड में बुधवार को धूमधाम से माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया साथ ही साथ श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के मुख्य संयोजक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, बारात प्रभारी गगन कुमार, दीपक नंदा एवं डॉ श्वेता को डाँस झारखण्ड के निर्देशक राम सिंह के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं सुबह 11 बजे सरस्वती वंदना के साथ पूजा शुरू किया गया एवं महाआरती किया गया एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया। डाँस झारखण्ड के सभी छात्र छात्राएँ आदि मौजूद थे।

इस आयोजन निर्देशक राम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

आईएचएम राँची में कश्मीर के छह जिलों के 122 युवाओं हेतू “वतन को जाने” के तहत स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

admin

SOF में जेवीएम के छात्रों जमकर बरसे मैडल

admin

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, रांची एयरपोर्ट से मोरहाबादी तक भावुक दृश्य

admin

Leave a Comment