झारखण्ड राँची

डाइबिटीज से बचाव के लिए बदलें लाइफ स्टाइल : डॉ ढांढनिया

रोटरी क्लब ने लगाया मधुमेह जाँच शिविर। 112 लोगों की हुई जाँच साथ ही किया गया दवा का वितरण।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रोटरी क्लब के तत्वावधान में शनिवार को रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में मधुमेह और रक्तचाप जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्रख्यात चिकित्सक एवं रोटरी राँची के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ढाँढनिया, मानद सचिव ललित त्रिपाठी, मैकलियोडास फार्मा के वंशीलाल शर्मा, मुकेश तनेजा, अजयदीप वाधवा एवं अमित अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस शिविर में 112 लोगों की मधुमेह और रक्तचाप की निःशुल्क जाँच की गई। उनके बीच दवा का भी वितरण किया गया। मरीजों की जाँच करते हुए डॉ विनय ढांढनिया ने उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इससे पूर्व मॉर्निंग वाकर के लिए आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में डॉ विनय ढांढनिया ने मधुमेह की रोकथाम और इसकी जटिलताएँ, मधुमेह जाँच, मोटापा, किशोरावस्था, वृद्धावस्था और गर्भावस्था में मधुमेह के कारणों के अलावा मोटापा और माहवारी से जुड़ी बातों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होनें लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया।

वहीं डॉ विनय ढांढनिया ने कहा कि डाइबिटीज से बचने के लिए लाइफ स्टाइल को बदलना जरुरी है। लेकिन दुर्भाग्य है कि हमलोग पौष्टिक भोजन न लेकर दिखावे की ओर जाते हैं। जंक फूड का सेवन करते हैं। जिसकी वजह से धीरे-धीरे डायबिटिज की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा की यदि हमलोग पूरी नींद लेने के साथ-साथ समय पर भोजन और नियमित व्यायाम करें, तो अपने शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर डायबिटिज से बच सकते हैं। डॉ ढांढनिया ने कहा कि तनाव और शारीरिक मेहनत नहीं करने से भी डायबिटीज होता है।

इस शिविर को सफल बनाने में गौरव प्रशांत, हितेश भगत, रोट्रेक्टर वैदिका ढांढनिया, विधान मंडल, विवेक रंजन, दिवाकर दास, सुनील कुमार, अमित ठाकुर का योगदान रहा।

Related posts

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने किया 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्धघाटन

admin

विहिप ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन का किया पुतला दहन, विहिप द्वारा कड़ी कार्रवाई की माँग

admin

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संगठन कार्यक्रम के राधा सिंह को किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment