अपराध झारखण्ड धनबाद

डाक पार्सल की आड़ में शराब तस्करी, निरसा पुलिस ने 4200 केन बीयर के साथ दो तस्कर दबोचे

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा (ख़बर आजतक) : पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वैन (संख्या BR01GP-4031), जिस पर “डाक पार्सल” लिखा हुआ था, बराकर-चिरकुंडा होते हुए निरसा की ओर आ रही है। वाहन में अवैध शराब की बड़ी खेप पटना ले जाई जा रही थी। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बाखला के मार्गदर्शन में निरसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गश्ती पदाधिकारी डॉ. शिल्पी भगत व सिटी हॉक की सहायता से मुगमा स्थित जीटी रोड पर रात करीब 9:45 बजे चेकिंग के दौरान उक्त संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

पुलिस ने जब्त वाहन एवं उसमें सवार दो व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम कमलेश कुमार (उम्र 30 वर्ष, निवासी मसोढ़ी, पटना) और दूसरे व्यक्ति ने नाम आशीष कुमार (उम्र 22 वर्ष, निवासी बैरिया, पटना) बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे मुन्ना नामक व्यक्ति के निर्देश पर शराब की तस्करी कर रहे थे और इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं।

वाहन की तलाशी में HYWARDS 5000 PREMIUM STRONG CANE BEER (500 ml) के कुल 175 कार्टन बरामद हुए, जिनमें 4200 केन बीयर भरे हुए थे। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, पु.अ.नि. डॉ. शिल्पी भगत, स.अ.नि. निर्मल कुमार मुर्मू, स.अ.नि. हरेन्द्र मरांडी, मृत्युंजय शर्मा, जयमंगल उरांव, मनोज कुमार रजक एवं कार्तिक चंद्र गोराई शामिल रहे।

पुलिस अब मुन्ना समेत पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।

Related posts

आरपीएफ ने आसनसोल स्टेशन पर “ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते” के तहत नाबालिग लड़की को बचाया

admin

ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां को मिला राँची ग्रामीण एसपी के पद का अतिरिक्त प्रभार

admin

सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्य सेवानिवृत्त

admin

Leave a Comment