गोमिया (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (National Tuberculosis Elimination Program) के अंतर्गत डिग्री कॉलेज गोमिया के सभागार में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 1:00 बजे प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम में गोमिया स्वास्थ्य केंद्र से आए श्री नरेंद्र प्रजापति, श्री रविकांत पटेल, श्री आनंद हांसदा एवं श्री सौरभ कुमार ने छात्र-छात्राओं को टीबी रोग के कारण, लक्षण, उपचार एवं टीकाकरण के बारे में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रोफेसर श्रीराम यादव ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि क्षय रोग न केवल एक स्वास्थ्य समस्या है, बल्कि यह सामाजिक एवं आर्थिक रूप से भी प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समय पर जांच कराए, इलाज को पूरा करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा इलाज है।
समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए टीबी रोग की भयावहता और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जागरूकता, समय पर जांच एवं नियमित उपचार से टीबी को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने-अपने समुदाय में भी इस अभियान को आगे बढ़ाएं।
इस कार्यक्रम को आयोजन करने में NSS प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्री पंकज सिंह (राजनीति विज्ञान विभाग) की भूमिका प्रमुख रही।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थपाल श्री नितिन चेतन तिग्गा, परीक्षा नियंत्रक श्री मनोहर मांझी, शिक्षकगण — डॉ. गीता कुमारी, डॉ सुलभा कुमारी, स्नेहा मेलगंडी, डॉ. रामा शंकर पटेल, डॉ. विजय कुमार मंडल, श्री रोशन कुमार दास, श्री अमित कुमार करमाली- शिक्षकेतर कर्मचारी श्री अभिषेक कुमार, श्री विमल कुमार, श्री राहुल कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।