झारखण्ड राँची

डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज द्वारा वेबीनार का आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति ने दी शुभकामना

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के द्वारा “द बेनिफिट्स, चैलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी ऑफ ए कोऑपरेटिव ऐंड इंटरनेशनल लॉ डिग्री” शिक्षक पर विभिन्न आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूरोपियन लॉ स्कूल, मास्त्रिचट यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड के प्रोफेसर सनय दास गुरु ने अपना व्याख्यान दिया।
इस वेबीनार में विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सरला बिरला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक के द्वारा डिपार्मेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के द्वारा वेबीनार का आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

इस दौरान संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आरोही आनंद के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि का परिचय एवं वेलकम ऐड्रेस विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका कोमल कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई। वोट आफ थैंक्स की औपचारिकता विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि सहाय द्वारा पूरी की गई।

इस कार्यक्रम के आयोजन में डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ नीतू सिंघी, डॉ आर के सिंह, डॉ राजीव रंजन एवं दिलीप महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ पूजा प्रेरणा, ओएसडी अनुभव अंकित आदि उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार और कसमार की जनता दो दिनों से बिजली और पानी के लिए त्राहिमाम

admin

संविधान ह*त्या दिवस पर गुमला में आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के काले अध्याय को किया गया याद

admin

एक्सआईएसएस में इंटरनल कम्प्लेंट्स कमिटी का सुरक्षित कार्यस्थल में समानता, सशक्तिकरण और शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment