झारखण्ड बोकारो

डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में रेलवे – बैंकिंग परीक्षा को लेकर मिली फ्री कोचिंग

बोकारो (ख़बर आजतक): पिछले दिनों चास के जिला परिषद माल में संचालित डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में शुरू किए गए फ्री कोचिंग सेवा के तहत शनिवार को भी विषय विशेषज्ञों द्वारा निबंधित छात्र – छात्राओं को फ्री कोचिंग दी गई। आज छात्र – छात्राओं को रेलवे,बैंकिंग एवं स्टाफ सर्विस कमिशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को विशेष कक्षा दिया गया। उक्त कोचिंग सत्र में बढ़ चढ़ कर छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन की इस पहल की सभी छात्र – छात्राएं प्रशंसा कर रहे हैं।
आयोजित सत्र में विषय विशेषज्ञ अनंत कुमार ने छात्र छात्राओं को रेलवे,बैंकिंग एवं एसएससी से संबंधित पाठ्यक्रम के प्रश्नों का हल करवाया। कई छात्र – छात्राओं ने विषय विशेषज्ञ से संवाद कर अपनी विषय संबंधित जीज्ञासा/संदेह को दूर किया।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में फ्री कोचिंग क्लास प्रारंभ कराई थी। इसके तहत लाइब्रेरी में निबंधित छात्र – छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह शनिवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों के विषय विशेषज्ञ द्वारा क्लास लिया जाना था।

Related posts

आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मनाया गया मातृभूमि मातृभाषा विजय दिवस

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को किया गया जब्त

admin

Leave a Comment