झारखण्ड राँची

डीआरडीओ एयरोडायनैमिक्स पैनल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक BIT मेसरा में शुरू

नितीश मिश्रा

राँची =ख़बर आजतक) : एयरोनॉटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड (AR&DB), डीआरडीओ के अंतर्गत एयरोडायनैमिक्स पैनल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ सोमवार को बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) मेसरा में हुआ। इस कार्यक्रम की मेजबानी स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री विभाग ने की।

विभागाध्यक्ष एवं संस्थान संयोजक डॉ. प्रियंक कुमार ने सभी पैनल सदस्यों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. जी. बालु, डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट एवं एयरोडायनैमिक्स पैनल के चेयरमैन, ने रक्षा प्रौद्योगिकी में एयरोडायनैमिक्स की अहमियत तथा अन्य विषयों के साथ इसके समन्वय पर अपने विचार रखे।

BIT मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने अंतर्विषयक सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए संस्थान से राष्ट्रीय रक्षा प्राथमिकताओं की दिशा में और अधिक केंद्रित शोध करने का आह्वान किया। वहीं, AR&DB के सचिव डॉ. एस. के. पाण्डेय ने बोर्ड की दृष्टि प्रस्तुत की, प्रमुख शोध क्षेत्रों पर प्रकाश डाला और अकादमिक जगत एवं शोध संस्थानों के लिए वित्तपोषण अवसरों की जानकारी दी।

इस मौके पर डॉ. बी. डी. द्वारी की भौतिकी विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। उद्घाटन सत्र का समापन BIT मेसरा के रजिस्ट्रार डॉ. सुदीप दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में प्रोफेशनल्स काँग्रेस की बैठक संपन्न

admin

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2023-24 प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

admin

Leave a Comment