झारखण्ड राँची

डीएवी नीरजा सहाय के विद्यार्थियों ने की छठ घाट की साफ़-सफ़ाई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके स्थित नीरजा सहाय डीएवी के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कम्यूनिटी आउट रीच कार्यक्रम के अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए होचर स्थित छठ पूजा घाट की साफ़-सफ़ाई पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से की। उन्होंने घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए वहाँ रंगोली भी बनाई। ज्ञातव्य हो कि छठ पूजा बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश समेत वैश्विक महा पर्व हो चुका है। छठ पूजा की महिमा से सभी परिचित हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एन सी सी के चालीस विद्यार्थियों का शिक्षक अखण्ड नारायण मिश्र, हराधन रॉय एवं दुष्यंत सिंह ने दिशा-निर्देशन किया।

इस सफाई अभियान में विद्यालय के माली सुनील मालाकार की भूमिका भी अद्वितीय रही। छात्र-छात्राओं के उत्साह को देख कर उपस्थित श्रद्धालुओं के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था।

इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफाई अभियान छात्र- छात्राओं को न केवल अपने आस – पास से जोड़ेगा बल्कि उनमें अपनी मान्यताओं के प्रति श्रद्धा की भावना का विकास भी करेगा।

Related posts

मंगलदीप प्ले स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए आदित्य

admin

आदित्य ने किया हिन्दपीढ़ी का दौरा, समस्याओं से हुए अवगत

admin

इंसानियत और मानवता के मिसाल के रुप याद रहेंगे पूर्व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा: लवली गुप्ता

admin

Leave a Comment