गोमिया झारखण्ड बोकारो

डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के प्रतिभागियों का हुआ ज़ोरदार स्वागत

रतन कुमार सिन्हा

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 की “राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता” का आयोजन दिनांक 20 से 24 अगस्त 2025 के मध्य विविध डी ए वी पब्लिक स्कूलों में आयोजित हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से कुल 117 प्रतिभागियों ने विविध खेलों में भाग लिया। इस श्रृंखला में प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन बरकार रखते हुए 37 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदक सहित कुल 85 पदक जीते। कबड्डी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया परंतु तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, वहीं मार्शल आर्ट- ताइक्वांडो, कराटे,जूडो, बॉक्सिंग में भी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

तैराकी प्रतियोगिता में डी ए वी तेनुघाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन रहा, तो ऐरोबिक गेम्स में पहली बार भाग लेकर प्रतिभागियों ने विद्यालय को तीसरा स्थान दिलाने में कामयाब रहें। गौरतलब बात यह है कि इस बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने अपना स्थान बना लिया हैं।
आज विद्यालय परिसर में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पदक, ट्राफी प्रदान करते हुए सम्मानित कर ज़ोरदार स्वागत किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन से गदगद प्राचार्या ने खेल शिक्षक सूरज कुमार के योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं आगामी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन बरकरार रखने की उम्मीद की। कार्यक्रम का संचालन सी सी ए प्रमुख मो.असगर अली के द्वारा किया गया।

Related posts

चित्रगुप्त महपरिवार बोकारो द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह 27 को , 230 चित्रांश होंगे सम्मानित

admin

इस्पात एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र है इसलिए, इस्पात उत्पादन, घरेलू खपत और निर्यात के लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किए जाते हैं

admin

बोकारो थर्मल में उत्पाद विभाग द्वारा देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

admin

Leave a Comment