झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में विशिष्ट योगदान के लिए 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

बोकारो : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो के सभागार में विशिष्ट सम्मान समारोह के अंतर्गत सम्मानित हुए शिक्षकों को सम्मान किया गया । जिनमें सामाजिक विज्ञान विभाग से रूपा सिंह व राजेश को “गार्गी मंजू सम्मान- 2024 से सम्मानित किया गया l यह सम्मान रांची में मिला। डॉक्टर राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक प्रशांत कुमार को “गुरु वशिष्ठ सम्मान -2024” से सम्मानित किया गया l स्वरूप नाथ, मनीषा अश्विनी सहाय, व भावना घाले को रोटरी क्लब चास व बोकारो की ओर से सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान- 2024 से सम्मानित किया गया l

सभी सम्मानित शिक्षकों का डीएवी- 6 के सभागार में स्वागत किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी तथा कहा कि जीवन में आगे बढ़ना ही सफलता नहीं है बल्कि दूसरों की भावनाओं को समझने के लिए प्रेरित करना, दूसरों की खुशियों में शामिल होना, बच्चों में नैतिक आचरण का विकास करना तथा सामाजिक भावना का विकास करना बहुत जरूरी है l प्राचार्या ने कहा कि एक शिक्षक में ऐसा गुण होना चाहिए जैसे कि समय प्रबंधन कौशल, नेतृत्व कौशल, मजबूत कार्य नैतिकता, समस्या समाधान क्षमता, उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता, तथा विभिन्न शिक्षण विधियों और तरीकों को अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुकूलनशीलता शामिल हैं। शिक्षक का कार्य मात्र कक्षा में शिक्षण कार्य करने पर ही समाप्त नहीं हो जाता है, बल्कि छात्रों को हर समय सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु उचित निर्देशन प्रदान करना, विद्यार्थियों की भावनाओं को समझना, विद्यालय में सामाजिक वातावरण का निर्माण करना आवश्यक है तथा विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं का संचालन करना भी होता है l इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे l

Related posts

झारखंड उच्च न्यायालय ने तीन नवंबर तक परिवहन विभाग के कर्मियों को पेंशन भुगतान करने का दिया निर्देश

admin

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

22 जनवरी को राजकीय अवकाश की घोषणा करे झारखंड सरकार: चंद्रकांत रायपत

admin

Leave a Comment