Uncategorized

डीएवी बरियातु की श्रुति सिंह का विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन


रांची: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातु, रांची की कक्षा नौवीं की छात्रा श्रुति सिंह का चयन विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ के राष्ट्रीय शिविर के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विज्ञान भारती की ओर से श्रुति सिंह को पुरस्कार स्वरूप तीन हजार रुपये, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने श्रुति सिंह को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने श्रुति के अभिभावकों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय शिविर में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय व राज्य का नाम रोशन करने की कामना की। विद्यालय परिवार ने श्रुति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं :

admin

चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का ही परिणाम है रामगढ़ विधानसभा में यूपीए की हार : नायक

admin

टर्मिनल मार्केट यार्ड में चुनावी उपयोग रोकने को चैंबर ने उठाई गंभीर मांग

admin

Leave a Comment