झारखण्ड राँची शिक्षा

डीएवी बरियातू के छात्रों ने बीआईटी मेसरा में किया ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : डीएवी बरियातू के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत बीआईटी मेसरा के रसायन विभाग का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शुभेंदु नस्कर के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने जल-विभाजन द्वारा हाइड्रोजन उत्पादन और कम लागत वाले इलेक्ट्रोकैटालिस्ट पर जानकारी दी। इसके बाद डॉ. सुमित मिश्रा और डॉ. प्रतीम चट्टराज ने रसायन विज्ञान की उन्नत तकनीकों व करियर संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। डॉ. मनुचुरा सहाय ने कैंसर व न्यूरोलॉजिकल रोगों के उपचार हेतु माइक्रोचिप्स निर्माण की योजनाओं और स्व-डिज़ाइन माइक्रोडिवाइसेज़ की कार्यप्रणाली समझाई। छात्रों ने आर्गेनिक, एनएमआर और पर्यावरण रसायन विज्ञान लैब का दौरा कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस भ्रमण से छात्रों की रासायनिक समझ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मजबूत होगी।

Related posts

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण

admin

कसमार : केंद्र खुलने से लोगों को बढ़ चढ़कर लाभ मिलेगा : आशीष कुमार

admin

Leave a Comment