झारखण्ड धनबाद

डीएवी महिला महाविद्यालय में मनाया गया अभाविप का इकाई गठन समारोह

कतरास (ख़बर आजतक): गुरुवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के द्वारा डीएवी महिला महाविद्यालय में इकाई गठन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद विभाग सह संयोजक शिवम सिंह जी ने अभाविप के बारे में विस्तार से बताया व छात्राओं की सहभागिता से अवगत कराया। नगर मंत्री काजल कुमारी ने सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की। कॉलेज अध्यक्ष का दायित्व फ्रूटी कुमारी व कॉलेज मंत्री का दायित्व अंजली कुमारी को सौपा गया। उपाध्यक्ष का दायित्व ज्योती कुमारी, पूजा कुमारी व सत्यम राज को मिला। उषा कुमारी को सह मंत्री बनाया गया। कला मंच प्रमुख कुमारी नंदनी बनी। एसएफडी प्रमुख स्वीटी कुमारी को बनाया गया। सोशल मीडिया प्रमुख पूनम कुमारी बनी। कला संकाय प्रमुख का दायित्व जागृति कुमारी को मिला। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रिया कुमारी, ज्योती कुमारी, जूही कुमारी, पूजा कुमारी, शांती कुमारी, बसंती कुमारी , स्वीटी कुमारी, रोशनी कुमारी व सुभद्रा कुमारी का नाम सबसे आगे रहा।

मौके पर मुख्य रूप से धनबाद विभाग सह संयोजक शिवम सिंह, धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम रवानी, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी ,सह मंत्री लक्ष्मी कुमारी व निकिता कुमारी जनजाति प्रमुख लक्ष्मी मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य अंकिता कुमारी व सैकडों छात्राएं उपस्थिति थी।

Related posts

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस चास के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

admin

झामुमो बैठक की शुरुआत 2 मिनट का मौन रखकर करे: प्रतुल शाहदेव

admin

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबर समेत 500 से ज्यादा सिख आज BJP में होंगे शामिल

admin

Leave a Comment