झारखण्ड बोकारो

डीएवी सेक्टर-4 में भारतीय सेवा दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय सेवा दिवस के अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके शौर्य, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को नमन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक एस.के. सिंह, जसवंत सिंह (कारगिल योद्धा), मनोज कुमार झा, राजीव कुमार, कार्तिक कुमार एवं राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासन, त्याग और सच्ची राष्ट्रभक्ति अपनाने की प्रेरणा दी। प्राचार्य ने कहा कि यह दिवस जल, थल और वायु सेवा में समर्पित सभी सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ हुआ।

Related posts

बोकारो : सी. बी. एस ई. (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से पहुँचने लगी है टीम…

admin

सीसीएल कई कॉर्पोरेट अवार्ड्स से सम्मानित

admin

चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, 1 की मौत 5 घायल

admin

Leave a Comment