झारखण्ड बोकारो

डीएवी सेक्टर -4 में 11वीं की कक्षाओं का आरंभ आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ

बोकारो: 11वीं के विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में पहला दिन था और इस प्रथम दिवस का आरंभ वैदिक परंपरानुसार आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ । 11वीं की सभी बच्चों ने यज्ञ हवन में सम्मिलित होकर ईश्वर से अपने सफलतम भविष्य हेतु कामना की।
। वैदिक मंत्रोच्चारण की पावन ध्वनि और यज्ञ हवन की सुरभित पवित्र धूम से चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक पावनता का वातावरण सृजित हो गया जिससे सभी बच्चों में आत्मिक शांति और अतीव मानसिक बल का समावेश हुआ।



अनुष्ठान में सम्मिलित विद्यालय के प्राचार्य श्री एस०के०मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में हर कार्य का शुभारंभ ईश्वरीय अराधना और आशीर्वाद के साथ करना चाहिए ताकि हमारे द्वारा संपादित सभी कार्य बगैर किसी बाधा के पूर्ण और सफल हो। एक विद्यार्थी के रूप में बच्चों की जो भी जिम्मेदारियां है उन्हें उसे पूरी तत्परता और संजीदगी से निभाना चाहिए। बच्चे अपने अभिभावक, घर, परिवार ,समाज ,देश सभी की आशाओं का केंद्र बिंदु और विकास की धूरी होते हैं। अतएव अपने कर्तव्य और दायित्व को पूरी ईमानदारी से पूर्ण करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी पाली के सभी शिक्षकवृंद ने भी बच्चों को आशीर्वाद और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts

कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

आई एन डी आई ए एलायंस का मतलब परिवारवाद, वंशवाद,भ्रष्टाचार: बाबूलाल मरांडी

admin

GGSESTC कांड्रा मे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment