Uncategorized झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 के प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो ने अपने होनहार छात्राओं के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। कक्षा 9 वीं की सिद्धि कुमारी के अभिभावक श्रीमान एवं श्रीमती समरजीत सिंह व कक्षा आठवीं की रिया कुमारी के अभिभावक श्रीमान एवं श्रीमती गौर कुमार रजवार को सम्मानित किया। माता पिता की देख-रेख में ही इन बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर बाल अधिकार कांग्रेस 2023 में हुआ। 26वां बाल अधिकार कांग्रेस 2023, में इन दोनों होनहार विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। यह चयन प्रक्रिया गत वर्ष डीएवी पुंदाग, रांची में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों में से सिद्धि कुमारी व रिया कुमारी का चयन शहरीय वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ । इनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। इनके द्वारा बनाए प्रोजेक्ट का शीर्षक ” मोबाइल एंड इंटरनेट ए फ्राइटनिंग थ्रेट टुवर्ड्स एडोलिसेंट्स मेंटल हेल्थ” था । इनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की सभी लोगों ने खूब प्रशंसा की । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास के कुशल दिशा निर्देशन में विद्यालय तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है । प्राचार्य ने कहा कि” आज के छात्र बहुत ही ज्यादा संवेदनशील व क्रियाशील है, वे सतत कुछ जानने के लिए तत्पर रहते हैं। आज के परिप्रेक्ष्य में लड़कियां सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं हैं | बच्चों को मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करने की समय सीमा निश्चित करना चाहिए । बच्चे अपने माता-पिता के संरक्षण में रहते हुए ही इन यंत्रों का प्रयोग करना चाहिए । प्राचार्य ने इन दोनो बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए बधाई दी । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । छात्राओं का कार्य अत्यंत सराहनीय है, समाज की संवेदना को जगा रहीं हैं । उन्होंने छात्राओं के माता-पिता की हर रूप से सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया । विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मनीषा अश्विनी सहाय व स्वरूप कुमार नाथ के अथक प्रयास व सहयोग से विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की ।

Related posts

गोमिया : सांसद और विधायक ने जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया

admin

उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद भी आदिवासियों की जमीन पर किया जा रहा कब्ज़ा

admin

मणिपुर घटना के विरोध में आप ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन

admin

Leave a Comment