झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर 6 में मना आम दिवस, प्राचार्य बीएमएल दास नें कहा आम में कई प्रकार के औषधीय गुण विद्यमान

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में शनिवार को आम दिवस मनाया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने किया. कहा की आम फलों का राजा है यह हम सभी जानते हैं आम की दर्जनों प्रकार है. आम के सेवन से हम कई प्रकार के बीमारियों पर काबू पा सकते हैं. यह बहुत कम लोगों को पता है. आम में औषधीय गुण विद्यमान है| यह औषधीय गुण हमारे शरीर को न केवल तंदुरुस्त बनाता है, बल्कि कई तरह की परेशानियों से भी बचाता है| हमारे देश में फलने वाले आम की मांग विदेशों में सबसे अधिक है| इस अवसर पर सत्र 2022-23 के विभिन्न गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धि के लिए बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए जिसमें कक्षा एलकेजी से युग सिंह, यक्ष सिंह, सान्वी मिश्रा, पलक, शिवांश, आकृति अनु, यूकेजी से सूरज सोरेन, संध्या सोरेन, राज सिंह, शिवांजय सिंह, कौसतुभ, शिवाय सिंह, कक्षा प्रथम से प्रिंस कुमार, सुमन मंडल, आर्यन कुमार, अंकुश दत्ता, कक्षा दूसरी से प्रेरणा महतो, प्रिंश कुमार, अंजू कुमारी, सक्षम वैध, संकेत सोरेन, सताक्षी झा आदि विद्यार्थियों को मैडल वा प्रमाण पत्र दिए गए। 5 अगस्त को आम दिवस मनाने के पीछे भी आम लोगों को आम के प्रति जानकारी देना है| संचालन भावना घाले ने की. मौके पर सोनिया , सरोज कुमारी, अराधना,झूमा चक्रवती, प्रशान्त कुमार,विभा झा, ममता, रुपा कुमारी, आभा कुमारी, स्वरूप नाथ, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी|

Related posts

हेमंत सोरेन परिवार ने सर्वाधिक आदिवासियों को लूटा: बाबूलाल मरांडी

admin

हजारीबाग जिले में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पलटने से चार की मौत, तीन घायल

admin

धनबाद : विधार्थी परिषद ने किया कतरास कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत

admin

Leave a Comment