झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में 10वीं कक्षा में पायल प्रिया व पूर्व कुमार ने परचम लहराया।

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में सी.बी.एस.ई 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें विद्यालय के पायल प्रिया व पूर्व कुमार ने 97.4 % अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। द्वितीय कुनाल कुमार व पलक्ष सिंह 95.8% तृतीय स्थान राहिका अम्बर ने 95.6% अंक हासिल किया।
विद्यालय के 68 छात्र-छात्राओं में से 28 छात्र छात्राओं को 75% से अधिक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागेंद्र प्रसाद ने कहा डीएवी सेक्टर-6 के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उन्नति कर रहे हैं । कुशल शिक्षकों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया ।

Related posts

आजसू 30 जून को पूरे राज्य में मनाएगी हूल दिवस

admin

श्रीकृष्ण के विभिन्न बाल रुपों के संग 12 वर्ष तक के बच्चे और बच्चियाँ प्रतियोगिता में सकेंगे भाग

admin

सिमडेगा में कर्मचारी ऐनम कुल्लू की मौत से आक्रोश में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने जीएम से की त्वरित कार्रवाई की माँग

admin

Leave a Comment