झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में 12वीं  कक्षा में विज्ञान टॉपर नित्या सिंह ने परचम लहराया।

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में सी.बी.एस.ई  बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें विद्यालय की विज्ञान की छात्रा नित्या सिंह ने 95% अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। द्वितीय मानवी शर्मा ने 92.6%, तृतीय स्थान श्रवण कुमार ने 91.4% अंक हासिल किया।

कॉमर्स की 12वीं परीक्षा में प्रेम कुमार महतो को 90.8%, ओम कुमार 88.6 व अनिकेत कुमार मन 85.8% अंक हासिल हुआ|

कला में ख़ुशी सिन्हा 91.4%, सुप्रिया कुमारी ने 9 0.8%  व मयूरी कुमारी 87.8% ने अंक हासिल किया।      विद्यालय के 93 छात्र-छात्राओं में से 36 छात्र छात्राओं को 75% से अधिक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं  को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागेंद्र प्रसाद ने कहा डीएवी सेक्टर-6  के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उन्नति कर रहे हैं । कुशल शिक्षकों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया ।

Related posts

भुवनेश्वर मेहता की अध्यक्षता में झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों को लेकर किया गया विचार-विमर्श

admin

राजेश कच्छप ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

admin

रामोत्सव में शामिल होने हेतू निकाली गई भव्य आमंत्रण यात्रा

admin

Leave a Comment