खेल झारखण्ड राँची

डीएवी स्पोर्ट्स संपन्न, विजेता हुए सम्मानित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में चल रहे दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर स्तर का रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 929 खिलाड़ियों ने भाग लिया। डीएवी कपिल देव, गाँधीनगर, सेक्टर -4 बोकारो, आनंद स्वामी, भंडारीदह, तेनुघाट, चतरा, टंडवा, बचरा तथा नीरजा सहाय के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स जोन बी के एआरओ एम के सिन्हा ने अपने भाषण में बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर प्राचार्या किरण यादव ने विजयी खिलाड़ियों को जोनल स्तर पर खेलने की शुभकामनाएँ दीं।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे – वॉलीबॉल अंडर 14 (लड़कों) प्रथम नीरजा सहाय द्वितीय भंडारीदा, अंडर 14 (लड़कियों) प्रथम नीरजा सहाय, अंडर 17 (लड़कों ) प्रथम नीरजा सहाय, द्वितीय बोकारो सेक्टर -4, अंडर 17 (लड़कियों) प्रथम नीरजा सहाय। इसके अलावा खो-खो, योगा, जूडो, कराटे, उसू आदि खेलों में नीरजा सहाय का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। सात खेलों में श्रेणी के अनुसार 42 इवेंट हुए।

वहीं दो दिनों तक 1200 शिक्षक /शिक्षिका खिलाड़ी एस्कॉर्ट सभी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सात खेलों में नीरजा सहाय के खिलाड़ियों ने कुल 101 स्वर्ण, 22 रजत और 14 काँस्य पदक हासिल किए ।

Related posts

उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने अवैध कोयला लगा ट्रक पकड़ा

admin

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

नामांकन से चुनाव समाप्ति तक एसएसटी, एफएसटी रहे अलर्ट : उपायुक्त

admin

Leave a Comment