खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्पोर्ट्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2024 में डीएवी-6 के बालक एवं बालिका वर्ग का शानदार प्रदर्शन


बोकारो (ख़बर आजतक) : वृहस्पतिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में डीएवी स्पोर्ट्स हैंडबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डीएवी 6 के बालक वर्ग ने 8-1 एवं बालिका वर्ग ने 4-1 से बोकारो इस्पात विद्यालय 2 को हराकर विजेता रही । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा की तथा प्रशिक्षक व खेल शिक्षक प्रशान्त कुमार व पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी ।

किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है न कि जीतना । खेल के द्वारा शारीरिक कौशल का विकास होता है, साथ ही खिलाडियों में निर्णय लेने व मानसिक विकास भी होता है । खेल के प्रारंभ से ही डीएवी 6 के बालक वर्ग के श्रेयांश, अमित तथा अन्य खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 गोल किए, जबकि इस्पात विद्यालय 2 ने केवल 1 गोल किया । इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी डीएवी 6 की रिया ओर सिद्धि व टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 8 गोल किया, जबकि इस्पात विद्यालय-2 केवल 1 गोल ही कर पाए । इस खेल प्रतियोगिता में डीएवी विद्यालय व इस्पात विद्यालय के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

Related posts

डीपीएस राँची में मनाया गया शिक्षक दिवस

Nitesh Verma

सेक्टर 4 सिटी सेंटर में तीन स्ट्रीट चिल्ड्रन का किया गया रेस्क्यू

Nitesh Verma

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर तेनुचौक को किया जाम

Nitesh Verma

Leave a Comment