झारखण्ड राँची

डीएवी स्पोर्ट्स 2025-26 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

नितीश मिश्रा
रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स 2025-26 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग के लगभग 3000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, नेटबॉल एवं रोलर स्केटिंग जैसे खेल शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि डीएवी शिक्षा के साथ सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। समारोह में डीएवी विद्यालयों के छात्रों ने मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह तीन दिवसीय खेल महाकुंभ 8 जनवरी को संपन्न होगा।

Related posts

मिथिलेश ठाकुर ने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का ग्रहण किया प्रभार

admin

संध्या अर्घ्य में बोकारो में उमड़ा आस्था का सैलाब, घाटों पर दिखी भक्तों की भीड़

admin

राँची: भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई डॉ आशा लकड़ा सहित अन्य, दी बधाई

admin

Leave a Comment