कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्वांग में तीन दिवसीय भव्य सेमीनार का आयोजन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): डीएवी सीएई एवं सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सेमीनार का भव्य आयोजन आज से डीएवी स्वांग में आरंभ हुआ।

इस सेमीनार में डीएवी स्वांग सहित डीएवी कथारा, डीएवी तेनुघाट,डीएवी ललपनिया के करीब 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में पिट्स मार्डन स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय उपस्थित थे। पर्यवेक्षक की भूमिका डीएवी ललपनिया की प्राचार्या उषा राय निभा रही थीं। कार्यशाला का आरंभ दीप- प्रज्वलन, स्वागत-
गान एवं डीएवी गान के साथ हुआ। अपने स्वागत- संभाषण में डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ. एस.के. शर्मा ने कार्यशाला के महत्व एवं शिक्षा के क्षेत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें सदैव सत्कर्म में संलग्न रहना चाहिए। सही शिक्षा तभी संभव है जब शिक्षकों और छात्रों में सही समन्वय हो सके। इसके लिए कार्यशाला महत्वपूर्ण संसाधन है।
मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि हम शिक्षकों को सदैव ज्ञान – पिपासु और अभ्यासरत होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन से रु-ब-रु होने के लिए कार्यशाला का समय-समय पर आयोजन आवश्यक है।
आज के प्रथम दिन की कार्यशाला जो चार सत्रों में बॅॅंटी थी उसका प्रथम सत्र लेकर प्रस्तुत हुए श्री रोबिन कुमार ठाकुर। इनका विषय था “नई शिक्षा नीति 2020”. नई शिक्षा नीति पर इन्होंने गहन जानकारि- याँ प्रदान की . कई शंकाओं का समुचित समाधान भी किया।
दूसरे सत्र के प्रवक्ता थे डीएवी स्वांग के विजय कुमार राय । इनका विषय था ‘”
“अंग्रेजी का महत्व”। अंग्रेजी के पठन-पाठन में आने वाली सामान्य व विशेष कठिनाइयों पर इन्होंने व्यापक रूप से प्रकाश डाला। साथ ही इसकी महत्ता को स्पष्ट किया। तीसरे सत्र के प्रवक्ता डी.ए.वी. सेक्टर-6 के मनोज मिश्रा जी थे। अपने विषय ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ को प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यावश्यक बताया। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास है, इस तथ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आज के चौथे व अंतिम सत्र में प्रवक्ता डी.ए.वी. स्वांग की श्रीमती संध्या कुमारी ने ‘ईईडीपी’ विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि स्कूली शिक्षा देने से पूर्व बच्चों के मनमस्तिष्क एवं स्वभाव को किस तरह सक्रिय किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में उसे समस्या से जूझना न पड़े। मुख्य अतिथि को प्रेमोपहार से सम्मानित किया गया . मंच का संचालन डी.ए.वी.की शिक्षिका की सुश्री रितु कुमारी कर रही थीं।

Related posts

उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

admin

सरकार छोटे किसानों को एकत्रित कर खेती करने से व सही इस्तेमाल से उपज मिलता है, मिट्टी जाँच, जुड़े किसान गुणवत्ता युक्त बीज का प्रयोग जरूर करें

admin

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

Leave a Comment