बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में 31वाँ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं 26वाँ बाल अधिकार कांग्रेस 2023 के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 4-5 नवंबर को जी.जी.पी.एस. सेक्टर-5 विद्यालय में हुआ। विभिन्न विद्यालयों से लगभग 104 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए | जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कक्षा नवम की अभिनेत्रा को डॉक्टर जी.एम.पाचाल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया । तथा अभिनेत्रा को नगद राशि भी प्रदान किया गया । अभिनेत्रा का शीर्षक “गन्ने की खोई से कागज का निर्माण” था। मुख्य विषय वस्तु स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आवश्यक है । उपविषयांश के रूप में पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीक का ज्ञान विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है ।इस प्रकार के प्रोजेक्ट में सौम्या भारद्वाज नवम का भी विशेष सहयोग मिला । बाजार में फेके गए गन्ने की खोई को इकट्ठा कर पेपर के रूप में परिणत करना ही विषय वस्तु का मुख्य उद्देश्य था । जो बाजार के कागज से 43% सस्ता है ।इस माध्यम से वातावरण को बिना नुकसान पहुचाएं पेड़ों की रक्षा करना सार्थक सिद्ध होगा । कार्यक्रम में मार्ग दर्शक शिक्षक स्वरूप कुमार नाथ के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया । 26वाँ बाल अधिकार कांग्रेस का विषय “मोबाइल और इंटरनेट के प्रति रुझान” था। उप विषय पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और संस्कृतिक अभ्यास था। किशोरो के मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह एक भयावह समस्या उत्पन्न ना हो इस विषय पर प्रोजेक्ट बनाना था । इस प्रोजेक्ट का ग्रुप लीडर सिद्धि कुमारी कक्षा नवम की छात्रा थी। सहयोगी सदस्य क्लास अष्टम की रिया कुमारी तथा गाइड शिक्षिका मनीषा अश्विनी सहाय थी। विद्यालय के सभी प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा की गई । जिसमें “बायो कंपोस्ट मशीन” राजनंदनी व अनुज्ञा के द्वारा तैयार किया गया,”सोलर पैनल बेस्ट पाउंड क्लीनर” में आदर्श कुमार व तनु श्री का विशेष योगदान रहा तथा इसी प्रकार “शिक्षा मूल्य की जागरूकता के लिए ड्रॉप आउट” को शिक्षा के लिए प्रेरित करना कनिष्का सिंह व सृष्टि यादव के द्वारा प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने सभी को धन्यवाद दिया तथा द्वितीय चरण के लिए अत्यधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में जाह्नवी बनर्जी, सुनीता कुमारी,स्वरूप कुमार नाथ व मनीषा अश्वनी सहाय का विशेष सहयोग विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।