झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 के नन्हे-मुन्ने ने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत खेल- खेल में सीखा कंप्यूटर

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में सीसीए के अंतर्गत कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के बच्चों के लिए एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत “खेल खेल में कंप्यूटर” कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी दी गई । व्हाट इज कंप्यूटर, पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर,स्टोरेज डिवाइस ऑफ कंप्यूटर, आदि जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रोजेक्ट बना कर, कम्प्यूटर क्विज का आयोजन किया गया । जिसमें कंप्यूटर से जुड़े प्रश्नों को पूछा गया । बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने कम्प्यूटर पार्ट्स का मॉडल बनाकर प्रस्तुति दी। इस गतिविधि में कक्षा एलकेजी से दूसरी के 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अराधना कुमारी एवम श्याम भूषण श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने बच्चों की प्रशंसा की तथा वर्तमान समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6  में  महात्मा आनंद स्वामी शैक्षणिक भवन  व  बायो डाइवर्सिटी पार्क  का  उद्घाटन|

admin

सांसद बनने के बाद पांच साल तक गायब रहने वाले प्रतिनिधि को सबक सिखायेगी गिरिडीह की जनता : मथुरा

admin

जीजीईएस टेक्निकल कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव, “99 ग्रुप्स ऑफ कंपनीज़” में 4 छात्र चयनित

admin

Leave a Comment