खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 बोकारो में इंटर हाउस कविता वाचन प्रतियोगिता श्रद्धानंद व कबड्डी प्रतियोगिता में हंसराज सदन प्रथम स्थान प्राप्त किया

बोकारो (खबर आजतक) : शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 मे पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत कनीय एवं वरीय वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.कनीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा वरीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी मैच का आयोजन हुआ । प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा पहली और दूसरी को ग्रुप ए में रखा गया तथा कक्षा तीसरी से पाॅंचवीं को ग्रुप बी में रखा गया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रकृति वर्णन, भ्रष्टाचार,देशप्रेम आदि विषयों पर एक से बढ़कर एक कविताओं को प्रस्तुत किया। ग्रुप ए में दयानंद सदन से कौशतुभ प्रथम , विवेकानन्द सदन से मैत्रेयी झा द्वितीय एवं दयानंद सदन से आद्या तृतीय स्थान प्राप्त की। ग्रुप बी में श्रद्धानंद सदन से रिया कुमारी प्रथम विवेकानन्द सदन अनन्या शेखर, दयानंद सदन से शालिनी कुमारी और श्रद्धानंद सदन के अर्णव कुमार द्वितीय एवं नीतिक कुमार हंसराज सदन दयानंद सदन की स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में नीलम झा और सरोज कुमारी एवं मंच संचालन सुश्री गायेन और अंशिका ने किया।

कबड्डी मैच बालक वर्ग में श्रद्धानंद वनाम विवेकानंद के साथ संपन्न हुआ जिसमें श्रद्धानंद सदन 16 अंक हासिल किया पुनः दूसरा मेच हंसराज सदन और दयानंद सदन के बीच हुआ जिसमें हंसराज सदन ने 1 अंक से जीत हासिल किया ।फाइनल मैच बालक वर्ग में श्रद्धानंद सदन व हंसराज सदन के छात्रों ने कबड्डी मैच आकर्षक ढंग से खेला । इस मैच में बच्चों ने अपनी-अपनी बखूबी ढंग से अपनी कला का प्रदर्शन किया। श्रद्धानंद ने 20 अंक हासिल किया तथा हंसराज सदन ने 27 अंक किया हंसराज सदन संपूर्ण खेल में 7 अंकों की बढत से

प्रथम स्थान प्राप्त करने मे सफल रहा । श्रद्धानंद सदन को दूसरा स्थान मिला ,दयानंद सदन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इसी प्रकार चौथा स्थान विवेकानंद ने हासिल किया । बालिका वर्ग श्रद्धानंद व दयानंद वनाम विवेकानंद व हंसराज सदन के साथ खेला गया ।श्रद्धानंद व दयानंद टीम ने 3 अंक प्राप्त किया । बालिका वर्ग में विवेकानंद व हंसराज ने13 अंक हासिल किया।

10 अंक से बढत बना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान श्रद्धानंद व दयानंद को मिला

विद्यालय में खेल कूद का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय रहा ।छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा .तक के विद्यार्थी इस खेलकूद में शामिल थे प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा शारीरिक स्फूर्ति प्राप्त होती है । काव्य की रचना में रस अलंकार छंद के महत्व को बताया उन्होंने बच्चों की कल्पना , उनकी रचनात्मक सोच की भी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रियाकलापों के द्वारा बच्चों में कल्पना और रचनात्मक सोच का विकास होता है
रेफरी के रूप में विद्यालय के खेल शिक्षक प्रशांत कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में चारों सदन के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे। हंसराज सदन के विजेता टीम मे मोनू कुमार ,रोहित ,आशीष यादव , सिद्धार्थ कुमार ,आदिल अंसारी, धीरज ,मोहित ,पवन व रवि ने भाग लिया।

Related posts

लोहरदगा में हजरत बाबा दुखन शाह का 101वां सालाना उर्स शुरू, मजार पर चादरपोशी और अमन-शांति की दुआ

admin

आत्महत्या का विचार आए 10 सेकंड तक परिवार व खुद के बारे में सोचें : डॉ प्रशांत,

admin

आर के टी ए का समर्थन ईसीआरकेयू को केन्द्रीय कमिटी ने जारी किया समर्थन पत्र

admin

Leave a Comment