झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में अग्निशमन विभाग ने बच्चों को सिखाए आग पर काबू पाने के तरीके

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में अग्निशमन विभाग, सी.आई.एस.एफ की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर निलेश कुमार, सब- इंस्पेक्टर पी के सिंह, ये.ये.खान, डी.वि.वि. सत्यनारायण व गुरूप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को मॉक ड्रिल से सुरक्षा के तरीके सिखाए । अधिकारियों ने बच्चों को आग से बचने के विभिन्न उपायों को पॉवर पॉइंट के माध्यम से बताया ।

उसके बाद उन्होंने विभिन्न उपायों के व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराया । उन्होंने चार प्रकार के अग्नि के प्रचंड रूप से बचने के उपायों में सर्वाधिक कम्बल अथवा जूट की बोरी को भिगो कर ढकने के लिए कहा । गैस सिलेंडर खोलने से पूर्व खिड़की या दरवाजा को खोल तथा फायर विभाग को यथा शीघ्र सूचित करने की सलाह दी । आग पकड़ने पर तुरंत बालू से ढकना चाहिए । उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व बच्चों को अचानक आग लग जाने, गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझा कर खुद को तथा अपने सामानों को किस प्रकार से सुरक्षित किया जाये इसकी जानकारी दी गयी । गंध से गैस की पहचान होती है । इस धुएं से बचने के लिए लेट कर या नीचे निकल जाना आवश्यक है । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्नि-शमन मानव जीवन को संकट में डालने वाली, सम्पत्ति और पर्यावरण को विनाशकारी अवांछित अग्नि को बुझाने या नियन्त्रण का कार्य करती है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में हम किस प्रकार आग पर काबू पा कर अपना तथा अपने घर को सुरक्षित रख सकते है । इस अवसर पर कक्षा नवीं के शशांक वैभव, मान्या, हनी, आयुष, धृति, संचिता, आराध्या आदर्श, अंजली, प्रेम, सामर्थ, तेजस, श्रृष्टि, मोहित सहित 600 बच्चों ने भाग लिया । विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकेत्तर कर्मचारी, बस चालक व उपचालकों ने भी कार्यक्रम को बखूबी ढंग से मॉक ड्रिल किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग के राजेश, स्वरूप नाथ, भोलांचल स्वाइन, मनीषा सहाय बी.के.झा व श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे |

Related posts

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

admin

2024 के पूर्व सरना धर्म कोड लागू हो अन्यथा 2024 के चुनाव में सरकार को करना होगा आदिवासियों के क्रोध का सामना: फूलचंद

admin

राँची : महेंद्र सिंह धोनी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अवसर आउटलेट का किया दौरा

admin

Leave a Comment