झारखण्ड बोकारो

डीएवी 6 में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से बचने हेतु मॉक ड्रिल का रिहर्सल

आपदा के समय घबराये नहीं धैर्यपूर्वक सामना करें : प्राचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में विद्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा एल के जी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l भूकंप, बिजली की गड़गड़ाहट से सुरक्षा, आग लगने से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर सावधानी से पहुँचने के अनेक उपाय को बताए गया l इस अवसर पर आकस्मिक प्रवेश व निकासी के लिए संकटकालीन अलार्म द्वारा विद्यार्थियों को सावधान करने के लिए विद्यालय के मुख्य गेट नंबर 1 से प्रवेश करने के लिए कहा गया, गेट नंबर 2 एवं गेट नंबर 3 से प्रवेश एवं निकासी के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई l आपदा से निपटने के अनेक उपाय बताए गए l

इस अवसर पर आपातकालीन अलार्म बजाकर बच्चों को संकट का आभास कराया गया l जिससे निकलने के लिए बालवाटिका प्रथम द्वितीय व तृतीय तथा कक्षा पहली और दूसरी के बच्चे को क्रमशः पंक्तिबद्ध होकर अपने वर्ग शिक्षक व शिक्षकेतर तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दीदी, भैया के सहयोग से मैदान में एकत्रित कराया गया l कक्षा तीसरी से कक्षा छठी के विद्यार्थी सीढ़ी नंबर एक से कक्षा सातवीं से आठवीं के बच्चे सीढ़ी नंबर 3 से कक्षा नौवीं और बारहवीं के बच्चे सीढ़ी नंबर 2 से मैदान में अपने वर्ग शिक्षक के साथ मैदान में एकत्रित हुए l मॉक ड्रिल कार्यक्रम 3 मिनट का था l जिसमें सभी विद्यार्थियों को अपनी कक्षा से निकलकर खेल मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी l इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि आपदाएं कहकर नहीं आती हैं इसके बचाव हेतु उपाय को जानने की आवश्यकता है l उन्होंने प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के अंदर और बाहर जाने का तरीका बताया l बच्चों ने काफी सावधानी पूर्वक अपने वर्ग शिक्षक के सहयोग से कार्य को पूरा किया l विद्यालय के खेल शिक्षक अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सबको सुरक्षित होने का निर्देश दिया l

Related posts

‘आदित्य विक्रम जायसवाल को मिले राँची विधानसभा सीट से मौका’ वैश्य संगठनो की बैठक में बनी सहमति

admin

डॉ.करमा उराँव के बताए रास्ते पर चलना हम सभी की जिम्मेदारी : बंधु तिर्की

admin

हजारो समर्थकों संग पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने थामा भाजपा का दामन, सदस्यता ग्रहण के दौरान हुए भावुक

admin

Leave a Comment