आपदा के समय घबराये नहीं धैर्यपूर्वक सामना करें : प्राचार्या
बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में विद्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा एल के जी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l भूकंप, बिजली की गड़गड़ाहट से सुरक्षा, आग लगने से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर सावधानी से पहुँचने के अनेक उपाय को बताए गया l इस अवसर पर आकस्मिक प्रवेश व निकासी के लिए संकटकालीन अलार्म द्वारा विद्यार्थियों को सावधान करने के लिए विद्यालय के मुख्य गेट नंबर 1 से प्रवेश करने के लिए कहा गया, गेट नंबर 2 एवं गेट नंबर 3 से प्रवेश एवं निकासी के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई l आपदा से निपटने के अनेक उपाय बताए गए l
इस अवसर पर आपातकालीन अलार्म बजाकर बच्चों को संकट का आभास कराया गया l जिससे निकलने के लिए बालवाटिका प्रथम द्वितीय व तृतीय तथा कक्षा पहली और दूसरी के बच्चे को क्रमशः पंक्तिबद्ध होकर अपने वर्ग शिक्षक व शिक्षकेतर तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दीदी, भैया के सहयोग से मैदान में एकत्रित कराया गया l कक्षा तीसरी से कक्षा छठी के विद्यार्थी सीढ़ी नंबर एक से कक्षा सातवीं से आठवीं के बच्चे सीढ़ी नंबर 3 से कक्षा नौवीं और बारहवीं के बच्चे सीढ़ी नंबर 2 से मैदान में अपने वर्ग शिक्षक के साथ मैदान में एकत्रित हुए l मॉक ड्रिल कार्यक्रम 3 मिनट का था l जिसमें सभी विद्यार्थियों को अपनी कक्षा से निकलकर खेल मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी l इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि आपदाएं कहकर नहीं आती हैं इसके बचाव हेतु उपाय को जानने की आवश्यकता है l उन्होंने प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के अंदर और बाहर जाने का तरीका बताया l बच्चों ने काफी सावधानी पूर्वक अपने वर्ग शिक्षक के सहयोग से कार्य को पूरा किया l विद्यालय के खेल शिक्षक अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सबको सुरक्षित होने का निर्देश दिया l