झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 में ‘आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थी अपने लक्ष्य से न भटके बल्कि अपनी दृढ इच्छाशक्ति, लगन, परिश्रम के द्वारा आगे बढ़े : अनुराधा सिंह, प्राचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया l इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में तकनिकी विशेषज्ञ मितेंद्र कुमार आर्या (बी. टेक, व एम. टेक,जी बी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड )ने बेहतर शिक्षक कौशल के चार नियम- स्पेस्ड लर्निंग तकनीक,फेनमैन तकनीक, पोमोडोरो तकनीक, तथा 80/20 नियम को विस्तार से बताया l

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को इस प्रकार से पढ़े ताकि उन्हें समझने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े l उन्होंने सीखने के लिए विभिन्न सोपान को विस्तार से बताया l परीक्षा के समय हो रहे मानसिक तनाव को किस प्रकार कम करें l उन्होंने बच्चों को लक्ष्य से न भटकने के लिए बहुत सारी टिप्स दिए l उन्होंने कहा इस समय कड़ी मेहनत करें और समय के अनुसार पाठ को बाँट कर अध्ययन करें l यह जरूरी नहीं कि कितना पढ़े बल्कि आप कितना समझें l उन्होंने परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव के बारे में इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य से न भटके बल्कि अपनी दृढ इच्छाशक्ति, लगन, परिश्रम के द्वारा आगे बढ़े l उन्होंने कहा कि कई प्रतियोगिता परीक्षाएं देने को मिलेंगे लेकिन बोर्ड की परीक्षा जीवन में एक ही बार होती है अतः बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए l
इस अवसर पर बच्चों ने कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को पूरा किया l शांति पाठ के द्वारा कार्यशाला का समापन हुआ l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी के झा,भोलांचल स्वाइन,राजेश, ज्योतिबाला, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे l

Related posts

युवा महावीर मंडल ने रामभक्तों के बीच किया 151 महावीरी पताकों का वितरण

admin

मैथन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

एक्सपो : चौथे दिन एक्सपो उत्सव में उमड़ा जनसैलाब, लोगो को भा रहा बकलावा

admin

Leave a Comment