बॉक्सिंग में आयुष कुमार साहू ने स्वर्ण जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया
बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर -6 बोकारो के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नई दिल्ली में आयोजित डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स में कई पदक जीत कर विद्यालय का नाम रौशन किया l विद्यालय के प्रार्थना सभा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l डी ए वी 6 के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और पाँच कांस्य पदक सहित कुल मिलाकर 9 पदक प्राप्त किए ल
आयुष कुमार साहू बॉक्सिंग में बालक वर्ग से अंडर -17 स्वर्ण पदक प्राप्त कर कृतिमान स्थापित किया l पुनः मनीष कुमार अंडर -17 रजत पदक, निशांत कुमार 15 कांस्य पदक प्राप्त किया,वहीं जुडो में बालिका वर्ग से निकिता सोरेन ने अंडर -14 में कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया l बालक वर्ग हैंड बॉल अंडर -19 में अभय कुमार सिंह,श्रेयांश परासर ने रजत पदक प्राप्त किया , खो -खो अंडर -17 में रौशन कुमार, मोहम्मद आतिफ व रोहित यादव ने कांस्य पदक जीता l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ -साथ खेल कूद में भी उत्तम प्रदर्शन कर रहे है l प्राचार्या ने खेल -कूद के महत्त्व को बताते हुए कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता सहयोग और अनुशासन की भावना का विकास होता है साथ ही भविष्य में भी सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है lयह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ- साथ खेल -कूद में भी अपनी प्रतिभा की चमक दिखा रहे है l इस विजयी यात्रा में खिलाड़ियों की कठिन मेहनत के साथ ही कोच व अभिभावक गण का पूर्णतः सहयोग रहा है l इसी पुनीत अवसर पर सभी कक्षाओं के विशेष चयनित ‘विद्यार्थियों को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द वीक ‘ बैच भी प्रदान किया गया l चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिए विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया l इस मौके पर सभी शिक्षक -शिक्षिकाएँ उपस्थित थे l