खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 में डीएवी स्पोर्टस एथलेटिक्स मीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

10 विद्यालय से 300 एथलीटों ने खेल कूद में दिखाई अपनी प्रतिभा

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 6 बोकारो में चल रहे चार दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स 2024 क्लस्टर लेवल के तीसरे दिन एथलेटिक्स मीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -14, अंडर-17 तथा अंडर-19 के बालक एवं बालिका के लिए 100 मीटर , 400 मीटर,800 मीटर दौड़ , फेंकना, कूदना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत डीएवी गान से हुई । सभी विद्यालयों से आए टीम लीडर ने टॉर्च मैराथन में भाग लिया। मुख्य अतिथि झारखंड जोन -जी के ए .आर. ओ. विपिन राय द्वारा स्पोर्ट्स मशाल पिछले वर्ष रहे चैंपियन को दिया गया, जिसे विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने मशाल को लेकर पूरे ग्राउंड की दौड़ लगाई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने एथेलेटिक्स मीट 2024 खेल की घोषणा की ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखण्ड जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी विपिन राय ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करना नही बल्कि विभिन्न कौशलोँ, टीम वर्क तथा अनुशासन में रहकर मानवीय मूल्यों को विकसित करना है। आज के विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार, प्राचार्य,डीएवी ढोरी ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और जीत की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेने से उनमें शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा तो मिलता है, साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है। उन्होंने खेल शिक्षक प्रशांत कुमार एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग से अंडर-14 लक्की यादव डीएवी कथारा ,प्रथम, प्रशांत कुमार ललपनिया, द्वितीय, सुमित कुमार डीएवी इस्पात विद्यालय -2 ,तृतीय स्थान पर रहे,। अंडर-17 शुभम कुमार यादव डीएवी कथारा, प्रथम, सागर कुमार डीएवी ढोरी ,द्वितीय, ऋतिक कुमार डीएवी इस्पात विद्यालय- 2, तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 शिवम कुमार डीएवी ढोरी, प्रथम, आकाश कुमार डीएवी इस्पात विद्यालय -2 द्वितीय स्थान, अंश तेजस्वी डीएवी ललपनिया, तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में 800 मीटर रेस में अंडर-14 खुशी कुमारी डीएवी स्वांग प्रथम, वर्षा रानी डीएवी ढोरी द्वितीय, सोनम डीएवी इस्पात विद्यालय 12 तृतीय पर , अंडर -17 वैष्णवी सिंह कथारा प्रथम, नेहा कुमारी ललपनिया द्वितीय वैष्णवी डीएवी -6 तृतीय स्थान पर रहे। U-19काजल कुमारी कथारा प्रथम, अंशु कुमारी स्वांग द्वितीय स्थान, रोशनी चम्पा डीएवी ढोरी तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ अंडर-14में जैनव परवीन, कथारा, प्रथम,निधि कुमारी डीएवी इस्पात विद्यालय- 9, द्वितीय , लवलीन कौर डीएवी इस्पात विद्यालय- 2, तृतीय स्थान पर रहे। अंडर -17 सपना कुमारी डीएवी स्वांग, प्रथम, अदिति रानी, डीएवी कथारा, द्वितीय, डॉली कुमारी डीएवी ललपनिया तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 अदिति कुमारी कथारा, प्रथम,प्रिया गौरी डीएवी इस्पात विद्यालय- 2 द्वितीय , नजीरा परवीन डीएवी स्वांग ,तृतीय स्थान प्राप्त किया । । बालक वर्ग में शॉर्ट पुट अंडर – 14 में हिमांशु कुमार डीएवी स्वांग प्रथम ,हिमांशु कुशवाहा डीएवी दुग्दा द्वितीय, तथा विराट सिंह डीएवी कथारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -17 महेंद्र कुमार राय ने प्रथम, डीएवी दुग्दा , रेहान राजा डीएवी स्वांग , द्वितीय ,आदर्श सिंह डीएवी सेक्टर -6 तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -19 पंकज कुमार यादव डीएवी कथारा प्रथम स्थान, यश कुमार वर्मा डीएवी स्वांग द्वितीय स्थान, व प्रज्जवल सिन्हा डीएवी ढोरी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर -14 बालिका वर्ग में निधि कुमारी डीएवी इस्पात विद्यालय 9 ,प्रथम स्थान, वर्षा रानी डीएवी ढोरी द्वितीय स्थान, अवनीत कौर डीएवी कथारा, तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 17 बालिका वर्ग में सलोनी सिंह डीएवी दुग्दा,प्रथम , महक कुमारी डीएवी कथारा द्वितीय व पलक सिंह डीवी इस्पात विद्यालय-9 ,तृतीय स्थान पर रहे । अंडर 19 वर्ग में सलोनी कुमारी कथारा प्रथम स्थान ,अक्षरा छाबड़ा डीएवी डोरी द्वितीय स्थान, रिया सिंह डीएवी इस्पात विद्यालय -2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मौके पर पर्यवेक्षक आकाश कुमार सिन्हा, प्राचार्य ,डीएवी ललपनिया, पी . के.पाल डीएवी दुग्दा, निर्णायक मंडल, कोच,पीईटी तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। मंच संचालन भावना घले, मनीषा सहाय, रूबी यादव ने किया ।

Related posts

पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को 20 हज़ार करोड रुपए का वितरण और कृषि पेरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में कृषि सखियों का प्रमाणीकरण

admin

एकेडमिक और प्रशासनिक ऑडिट के लिए गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की टीम पहुंची बीएस सिटी कॉलेज

admin

भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए : विजय शंकर

admin

Leave a Comment