बोकारो : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में शनिवार 27 अप्रैल को विद्यालय के सभागार में “बाल वाटिका” द्वारा आयोजित रैंप वॉक व ओपन टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आएं 3 साल से 5 साल तक के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया । प्राचार्य बृज मोहन लाल दास एवं अभिभावको द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम व डी ए वी गान द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत हुई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा कि नैतिक मूल्यों के उत्थान के लिए डीएवी प्रयासरत है । फाउंडेशन स्टेज के तहत भाषा कौशल और शिक्षण के विकास पर ध्यान दिया जाएगा । फाउंडेशन स्टेज में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेल-खेल के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जायेगा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6,इस नए सत्र में बाल वाटिका कक्षाएं संचालित करने जा रही है । जिसमें बच्चों को प्रारंभिक स्तर के ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान का भी बोध कराना है | जिससे वे आगे चलकर शिक्षा के साथ ही सामाजिक बातों को भी सीख सकेंगे । संगीत शिक्षक अखिलेश कुमार व झूमा चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में वरीय कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किए गए । संस्कृत शिक्षक बाल शेखर झा के मार्गदर्शन में कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मन्त्रों का सस्वर वाचन किया गया । इस अवसर पर बालवटिका की प्रभारी अराधना ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री नर्सरी के पाठ्यक्रम को बताया । भावना घले द्वारा निर्देशित स्पार्किंग स्टार्स द्वारा ओपन टैलेंट हंट प्रतियोगिता कार्यक्रम संचालित किया गया । शिक्षिका पुतुल्र मंडल व माधवी झा के निर्देशन में बलून गेम का आयोजन किया गया । इसमें बच्चें एवम अभिभावकों ने भी काफ़ी उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ । इस कार्यक्रम में मंच संचालन नेहा व धन्यवाद ज्ञापन भावना घले ने किया । इस प्रतियोगिता में नागेन्द्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, आराधना, रूबी यादव, ममता कुमारी, सोनिया, सरोज कुमारी, विभा झा, रूबी कुमारी, किरण सिंह, नीलम झा, विद्यासागर झा, स्वाति, आभा कुमारी, मनीषा सहाय, अखिलेश कुमार, ज्योति बाला, जहान्वी बनर्जी, भोलांचल स्वाइन,बी के झा, गौतम सिंह, सुनीता कुमारी, कुमार समरेश, राजेश, स्वरूप नाथ, विशाल मोदी व तकनिकी विशेषज्ञ श्याम भूषण श्रीवास्तव का सहयोग रहा।