बोकारो

डीएवी 6 में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के संग नए सत्र की शुरूआत

बोकारो (ख़बर आजतक) डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6  में वैदिक मंत्रों और हवन के संग शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत हुई। कक्षा एल.के.जी से कक्षा बारहवीं तक के सभी बच्चे अपनी मुस्कान और उर्जा के साथ नए सपनों को पूरा करने के लिए नए कक्षा में प्रवेश किए । छात्र- छात्राओं के आवाज से पूरा विद्यालय परिसर गूॅंज उठा। सभी शिक्षकों ने बच्चों का कक्षा में स्वागत किया। बच्चे अपने शिक्षक और सहपाठियों को देखकर बहुत खुश हुए।
विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्र ने बच्चों को शैक्षणिक विषयों एवं नैतिक मूल्यों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बच्चों के मेहनत की प्रशंसा की । पिछले सत्र की कामियाबी और नये सत्र में अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक नये उर्जा और जुनून के संग बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ।

Related posts

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंदसोनोवाल ने दीनदयाल बंदरगाह की क्षमता ढ़ाने के लिए जूना कांडला में ऑयल जेटी नंबर7 का उद्घाटन किया।

admin

13 जनवरी से होगा 20वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन

admin

हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई : बिरंची नारायण

admin

Leave a Comment