झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में संविधान दिवस पर पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर अंतर सदनीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| कक्षा 6-8 के बच्चों के लिए पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हंसराज सदन से अनु कुमारी प्रथम , श्रद्धानंद सदन से बलराम यादव द्वितीय, हंसराज सदन से कुणाल सिंह तृतीय स्थान तथा विवेकानंद सदन से रिद्धि राठौर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 9-10 के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धानंद सदन से आर्यन निखिल, ऐश्वर्या, सूरज राज, आदित्य राज एवं प्रियांशु कुमार ओझा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं विवेकानंद सदन से प्रज्ञा शर्मा, निधि सिंह, मान्यता, श्रिया, खुशी और हंसराज सदन से पवन कुमार , राज हर्ष, अनुज्ञा, मोहित, रिया सारथी द्वितीय स्थान पर तथा दयानंद सदन से अभिजीत कुमार शर्मा, रिद्धि शर्मा, सुमित राज, अंशिका चंद्र तिवारी, अंशुमन सागर तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने संविधान की स्थापना, उद्देश्य मौलिक अधिकार-कर्तव्य एवं उनके महत्व के बारे में जानकारी दी । सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी । क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजेश कुमार एवं श्याम भूषण श्रीवास्तव ने किया ।

Related posts

राज्यपाल के पहल पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर ‘आयुष्मान भव’ का आयोजन

admin

मात्र 4 लाख मे घर ले आइये मारुती की धाँसू माइलेज वाली कार….

admin

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने राज्य सरकार से की माँग, कहा ‐ राज्य में वित्तीय वर्ष में राजस्व की काफी नुकसान को देखकर उत्पाद विभाग को 100% सुरक्षित राजस्व देने हेतू झारखंड शराब व्यापारी संघ तैयार

admin

Leave a Comment