झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में साप्ताहिक वन महोत्सव में नुक्कड़ नाटक द्वारा पारिस्थितिक तंत्र के खतरों के प्रति लोगों को दिया सन्देश

प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे अवश्य लगाए-अनुराधा सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल ,सेक्टर 6 ,बोकारो में प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का अयोजन किया गया। विद्यालय के ईको क्लब के छात्र-छात्राओं ने बोकारो के प्रसिद्ध राम मंदिर एवम बोकारो मॉल में आम जनता को इस अहम मुद्दे पर जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी , जिसके माध्यम से वनों के नष्ट होने से हो रहे खतरे के बारे में बताया ।
इस अवसर पर संगीत शिक्षिका झूमा चक्रवर्ती के नृत्य निर्देशन में बच्चों ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन महोत्सव को एक दिन या सप्ताह में नहीं बल्कि हमें वन रक्षण के प्रति हमेशा समाज को जागरूक कराना होगा । बिना वृक्ष के इस धारती की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए अपने आस पास पेड़ पौधे अवश्य लगाए। प्रकृति हम पर अनेकों उपकार करती है । विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष के श्री बी.एस. जयसवाल जी ने पारिस्थितिकी तंत्र में हो रहे प्रभाव, पौधा रोपण के महत्व तथा तापमान की वृद्धि के बारे विचार व्यक्त किए । आर्य समाज के प्रतिनिधि एवम विद्यालय की लोकल कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री ब्रह्मदेव जी भी उपस्थित थे । उन्होंने इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की । विद्यालय के इको क्लब द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इको क्लब से मनीषा सहाय एवं स्वरूप कुमार नाथ के कुशल निर्देशन में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ । इस नाटक में, प्रणया सिंह सोलंकी, शशांक वैभव, हनी ओझा, धृति श्री, ईशान कुमार झा, आरुष, अंकित, आद्विक, आदि ने अभिनय द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध किया एवम इस गंभीर मुद्दे पर सोचने को मजबूर किया | मंच संचालन मनीषा सहाय ने किया । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे |

Related posts

जदयू के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में इंडिया लिखे पोस्‍टर देख भड़के ललन सिंह, हटवाया

admin

पत्रकार के हमलावारो को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठूंगा : दीपक वर्मा

admin

गोमिया : पत्रकार सह पूर्व व्यख्याता अजीत सिंह का निधन

admin

Leave a Comment