बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में विद्यार्थियों के लिए आंख परीक्षण साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या अनुराधा सिंह ने किया।इस आंख परीक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।सभी विद्यार्थियों का आंखों से संबंधित रोग के बारे में बताया गया । टाइटन आई पल्स के नेत्र जाँच विशेषज्ञ मोहम्मद सद्दाम तथा रितेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों के आंखों की जांच की । विभिन्न प्रकार के लेंस के बारे जानकारिया दी।
चौथी व दसवीं के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण हुआ । इस जांच अभियान के तहत कई विद्यार्थियों में आंखों की रोशनी में कमी पाई गई । उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया आंखों की रक्षा करना सर्वोपरि है । आंखों में विकृतियां आने से पढ़ने में देखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ।विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह ने नेत्र परीक्षण कार्यक्रम की सराहना की ।प्राचार्य अनुराधा सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों में स्पष्ट दिखाई देना आवश्यक है ।बचपन में ही बच्चों के आंखों में गड़बड़ी होने की संभावना रहती है। चिकित्सकों ने विभिन्न तरह के लेंस का प्रयोग करने के लिए कहा।अभिभावकों से आग्रह है कि छोटे बच्चों को हरी सब्जियां , सेव , संतरा , अमरूद ,गाजर , मौसमी फल आदि का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करें । आंखों की रक्षा पर विशेष ध्यान दें जीवन को सुचारू रूप से देखने के लिए आंखों की आवश्यकता होती है । आंख सभी के लिए अनिवार्य अंग है ।विभिन्न तरह के उपायों से बच्चों के आंखों की सुरक्षा संबंधित जानकारियां भी दी गई ।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद थे।