झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 मे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में प्राकृतिक शिक्षा के अंतर्गत वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में मुकुल मुखर्जी वर्ल्ड वाइल्ड लाईफ फेडरेशन के असम स्टेट ऑफिस वाइल्ड लाइफ कंसल्टेंट, पलामू टाइगर रिसोर्स वाइल्ड लाइफ व एक्सप्लोरिंग कंसल्टेंट,जेइएसएस के ब्रांड इनफ्लुएंसर,निकोन ब्रांड इनफ्लुएंसर व, लाईफ मेम्बर ऑफ फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी थे। इस कार्यशाला उन्होंने कक्षा छठी से दसवीं तक के करीब 550 विद्यार्थियों को विलुप्त हो रहे जीव जंतु को अपने बंद कैमरे द्वारा ली फोटोग्राफी द्वारा सैर कराई । विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने विद्याथिर्यों से कहा वर्ल्ड लाइफ फोटोग्राफी फोटोग्राफी दिवस मनाने का उद्देश्य इन लुप्त होने वाले जीव जंतु की संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करना है।


विलुप्त हो रहे विभिन्न जीवों हिमालय के ग्रेगि्रयन लंगूर, ब्लेक नेल, प्रकृति के सुंदर सुंदर चित्र, रंग बिरंगी कीड़ों के फोटो, मकड़े ,एण्ट मिमिक्स स्पाइडर,लिटिल ग्रीक डक्स,डालटर बर्डस,स्नेक, बर्डस, नमकुआ सारस,क्रेन लेडिस ले, लद्दाख में पाए जाने वाले हाथी, , वल्चर,मोनाल,पीका,ब्लूसिप, माउंटेन विजल, ब्लैक बर्ग ,कस्तुरी मृग तिबेटिक वैलफेयर,रेड पांडा मानसून की पहली बारिश के सुंदर दृश्यों को दिखाया गया।
वेटलेण्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।डालटर बर्डस,स्नैक बर्ड , नृत्य करते हुए ,नमकुआ सारस क्रेन रेडिस ले, लद्दाख में पाए जाने हाथी वल्ड टुरिस्म डे, वल्चर ,मोनाल,पीका,ब्लूसिप, माउंटेन विजल, कस्तुरी मृग,भूटानी जाईंट,टिबेटिक ब ग़ज़ल,टिबेटिक वैलफेर ,रेड पांडा, आदि को दिखाया। कार्यशाला का उद्देश्य विलुप्त हो रहे उन जींवो को संरक्षित करना। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इन रंग-बिरंगी प्रकृति जीव जन्तु के रंगीन दुनिया को अपने कैमरे में कैप्चर करना है। विभिन्न पीपीटी के माध्यम से रंग-बिरंगी दुनिया की सैर कराये। हम अपने बाल्कनी से हर दिन चिड़ियों को देखते है जो हमें बहुत अच्छा लगता है। बहुत लोगों को फोटो ग्राफी का शौक होता है। प्रकृति के सुंदर चित्रों को कैमरे में कैद करना । उन्होंने फोटोग्राफी इक्यूपमेंट के बारे में जानकारी दी ।मंच संचालन आभा कुमारी ने किया| इस अवसर पर प्रशांत कुमार, रुबी कुमारी,मनीषा सहाय,रूपा सिंह, विद्यासागर,आर एस यादव,नीलम झा माधवी झा, स्वाती, श्यामभूषण श्रीवास्तव,ओम प्रकाश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करना अति निंदनीय : डॉ मनोज

admin

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा

admin

सीएमपीडीआई ने बच्चों को पुरस्कार और 917 स्वेट शर्ट/जैकेट किए वितरित

admin

Leave a Comment