झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के तीन शिक्षकों को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान 2023 से नवाजा गया है। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय एक समारोह के दौरान विद्यालय की वरीय शिक्षिका फरजाना ग़ज़ाला नीलू, डॉ. रीमा गुप्ता एवं अमित कुमार सिंह को इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से 67 विद्यालयों के 200 शिक्षक उम्दा कार्यों के लिए सम्मानित किए गए। उन्हें स्मृति चिह्न एवं 11000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राज्यपाल ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वह कुम्हार हैं, जो राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं।
अपने विद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता करते हुए प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसी प्रकार शैक्षणिक उत्कृष्टता का सिलसिला आगे भी जारी रखने का संदेश दिया। वहीं, सम्मानित किए गए शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। कहा कि इससे उन्हें और बेहतरी के साथ काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

Related posts

सरकार मुख्यमंत्री चला रहें या नौकरशाह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करें क्लियर : प्रदीप वर्मा

Nitesh Verma

एमआर अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

Nitesh Verma

जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में खुलेगा एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर

Nitesh Verma

Leave a Comment