झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो के ‘नक्षत्र’ में चमके प्रतिभावान सितारे, वार्षिकोत्सव में 365 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

नाकामी से सीखने वाले ही जीवन में छोड़ते हैं अपनी अमिट छाप : ईडी राजन प्रसाद

उत्साह, समर्पण और धैर्य के साथ उत्कृष्टता का करते रहें प्रयास : प्राचार्य डॉ. गंगवार

बोकारो (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो का वार्षिकोत्सव नक्षत्र शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा के बीच विद्यालय के प्रतिभावान सितारे खूब चमके। समारोह में सत्र 2023-24 में असाधारण शैक्षिक प्रदर्शन के लिए कक्षा 6 से 11वीं के कुल 365 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बैज व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि, लगातार तीन वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर व सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन व अतिरिक्त प्रभार, संकार्य) एवं डीपीएस बोकारो प्रबंधन समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन राजन प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति शरण ने बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा, विद्यालय द्वारा अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि डीपीएस बोकारो देश का एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है, जिसने अपनी उत्कृष्टता का मानक लगातार बरकरार रखा है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे यकीनन अपना लक्ष्य प्राप्त करें, परंतु जब तक वे समाज, राष्ट्र और मानवता के उत्थान में अपना योगदान नहीं देंगे तब तक शिक्षा की सार्थकता नहीं होगी और सारे विकास बेमानी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके, वे हतोत्साहित होने की बजाय अपनी असफलता से सीख लें और लगातार कोशिशें जारी रखें। खुद पर भरोसा रखेंगे तो ही जीवन में आनेवाली चुनौतियों से वे लड़ सकेंगे और विजयश्री हासिल कर सकेंगे। असफलता से सीख लेने वाले ही जीवन में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। श्री प्रसाद ने विज्ञान की सकारात्मक उपयोगिता को प्राथमिकता देने तथा प्रकृति-रक्षा का भी संदेश दिया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी आगत अभिभावकों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नक्षत्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि होनहार बच्चों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभा और निखरती है। उन्होंने विगत एक वर्ष में विद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें उत्साह, समर्पण और धैर्य के साथ उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयासरत बने रहने को प्रोत्साहित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने मन मोहा
इसके पूर्व, अतिथियों ने प्राचार्य के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान की सुमधुर प्रस्तुति की, जिसके बाद ऊर्जावान आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की हेड गर्ल अनन्या राज ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में छात्राओं ने जहां देवी आराधना- तू भवानी, तू दयानी, तू ही मां अंबिके… के जरिए वातावरण में भक्तिरस घोल दिया, वहीं एक अन्य टोली ने तमिलनाडु व केरल के प्राचीन लोकनृत्य कोलट्टम की प्रस्तुति से वहां की धार्मिक व पारंपरिक संस्कृति के साथ भगवान बालाजी का प्रकटीकरण दर्शाया।

डिप्स रिफ्लेक्शन’ का विमोचन
समारोह के दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘डिप्स रिफ्लेक्शन’ के 36वें अंक का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रसाद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शरण, प्राचार्य डा. गंगवार सहित उपप्राचार्य एवं छात्र संपादकीय मंडली के बच्चों ने इसका संयुक्त रूप से विमोचन किया। सत्र 2023-2024 की इस पत्रिका के ई-वर्जन का भी अनावरण किया गया। लगभग 200 पृष्ठों वाली इस पत्रिका में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को आकर्षक चित्रों व पृष्ठ-सज्जा के साथ समाहित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।

मतदाता-जागरुकता शपथ दिलाई गई, पर्चे भी वितरित
समारोह के दौरान उपस्थित अभिभावकों और अन्य योग्य मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर, 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। सभी वोटरों ने बिना किसी प्रलोभन, भय या भेदभाव के निष्पक्ष रूप से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की शपथ ली। उनके बीच मतदाता-जागरुकता संबंधी पर्चे भी बांटे गए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के हेड बॉय कन्हैया भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम का संचालन पार्थ, स्वरा, प्रिशु व ग्रेसी ने किया। समापन विद्यालय गीत व राष्ट्रगान से हुआ।

Related posts

प्रधानमंत्री के रोड शो से कहीं न कहीं युवा मतदाताओं में काफी जोश व भरोसा भाजपा के समर्थन में नजर आ रहा है: दुर्गेश

admin

गोमिया : मड़ई टोला में महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों का लगा रहा तांता

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment