झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को पेरिस में मिला ‘यूरोपियन एक्सीलेंस व इनोवेटिव एजुकेटर अवार्ड’

इंडो-यूरोप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अभिनव शिक्षा एवं विकास में महती भूमिका के लिए फिर मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति

बोकारो (ख़बर आजतक) : विगत तीन दशक से भी अधिक समय से शिक्षा के जरिए राष्ट्रीय विकास में महती भूमिका निभाने वाले डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार की अंतरराष्ट्रीय ख्याति व उपलब्धियों में एक और नया आयाम जुड़ गया है। उन्हें फ्रांस की राजधानी पेरिस में थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व-प्रतिष्ठित यूरोपियन एक्सीलेंस एवं इनोवेटिव एजुकेटर अवार्ड से नवाजा गया है। नीति आयोग एवं ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से सीईडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) फाउंडेशन के तत्वावधान में थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडो-यूरोप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत डॉ. गंगवार को यह सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक अभिनव प्रयोगों, राष्ट्र व समाज की बेहतरी के लिए अटूट समर्पण, व्यापक अनुभव, उल्लेखनीय उपलब्धियों और अमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया। इंडो-यूरोप शिक्षा एवं नेतृत्व शिखर सम्मेलन के दौरान पेरिस के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. राकेश मित्तल एवं ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन डॉ. प्रियदर्शी नायक व अन्य प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, स्मृति फलक एवं टाईनुमा सैश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग, भारत सरकार एवं ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से इंडो-यूरोप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत डॉ. गंगवार को विद्यालय समुदाय में मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा भविष्य के शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए असाधारण समर्पण प्रमाण-पत्र से भी सम्मानित किया गया। उक्त विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के चुनिंदा विद्यालयों के नेतृत्वकर्ताओं के लिए यूरोप-भ्रमण का विशेष आयोजन किया गया था। उन्हें स्विट्जरलैंड,नीदरलैंड और पेरिस शहरों का भ्रमण कराकर यूरोप के शैक्षणिक परिदृश्यों से अवगत कराया गया। जबकि, थेम्स यूनिवर्सिटी, पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान शिक्षाविदों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम से लौटने के पश्चात बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली के दौरान उक्त सम्मान की घोषणा की गई। घोषणा के साथ ही विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अपने सम्मान से डीपीएस बोकारो, बोकारो इस्पात नगर तथा देश को गौरवान्वित करने की इस उपलब्धि पर विद्यालय का प्रत्येक सदस्य गर्व से अभिभूत दिखा। उप-प्राचार्य अंजनी भूषण, मनीषा शर्मा एवं शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंटकर प्राचार्य को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी।

अपने उद्गार में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसे सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के समेकित सहयोग का सुखद परिणाम बताया। विदित हो कि डॉ. गंगवार हाल ही में नॉर्वे की संसद में सम्मानित किए गए थे। इसके पूर्व दुबई, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड और बांग्लादेश सहित अन्य जगहों पर भी आयोजित विभिन्न विश्वस्तरीय मंचों पर सम्मानित किए जा चुके हैं।

Related posts

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, Income Tax नहीं भरने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिल होगा माफ

admin

बोकारो स्टील प्लांट को मिला ” एनवायरनमेंट लीडरशिप” श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक इंटरनेशनल ईएचएस अवार्ड एवं लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड

admin

धनबाद उपायुक्त ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) का निरीक्षण किया

admin

Leave a Comment