बोकारो

डीपीएस बोकारो के बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद,गीत-संगीत और विभिन्न स्पर्धाओं में खूब की मस्ती

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : ‘पढ़ाई में अच्छा करने के लिए मानसिक शांति, सुकून और शारीरिक स्फूर्ति भी जरूरी है। तभी एकाग्रता आती है। तनावमुक्त माहौल में ही बच्चे एकाग्र होकर पढ़ सकते हैं और बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उनका गीत-संगीत और विभिन्न मनोरंजक स्पर्धाओं से जुड़ाव आवश्यक है।’ ये बातें डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कही। शनिवार को विद्यालय की प्राइमरी इकाई में सीनियर विंग के बच्चों के लिए आयोजित पिकनिक सह मिलन समारोह को वह संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने केक काटकर सभी बच्चों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए मनोयोग के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया। दो वर्षों के बाद आयोजित इस मिलन समारोह सह पिकनिक में बच्चों ने खूब मस्ती की। इसमें विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनका साथ दिया और उनकी हौसला अफजाई की।


इस अवसर पर कक्षा 9, 10 और 12वीं के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य पर खूब धमाल मचाया। इसके अलावा विभिन्न खेलों व मनोरंजक स्पर्धाओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने खुलकर भाग लिया। बच्चे अपनी पसंद की पोशाक पहनकर आए थे। बच्चे काफी उत्साहित थे। पूरा विद्यालय परिसर बच्चों द्वारा सुंदर साज-सज्जा से आकर्षक बना था और मैदान जोशो-खरोश से झूमते बच्चों की भीड़ से भरा रहा।
उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों तक कोरोना के प्रभाव के कारण पिकनिक का आयोजन नहीं किया जा सका था। अगले चरण में जूनियर क्लास के बच्चों का पिकनिक होगा।

Related posts

बीएसएल के कस्टमर मीट में जुटे देश भर के ग्राहक : बीएसएल की उत्पादों की ली जानकारी

admin

झारखंड में एक साथ 42 बिल्डरों पर कार्रवाई, रेरा ने लगाया ₹30.75 लाख का जुर्माना

admin

बोकारो विधायक ने किया राष्ट्रीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्सपो 2024 मेले का विधिवत उद्घाटन

admin

Leave a Comment