झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

बोकारो (ख़बर आजतक) :  डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के गौरव में विद्यालय के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण ने एक और नया अध्याय जोड़ दिया है। उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल टीचर अवार्ड 2024-25 के सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। एसओएफ (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) ने उन्हें उनके दृष्टिकोण, नेतृत्व गुणों एवं शैक्षिक पहलों के साथ-साथ विभिन्न ओलंपियाडों में बच्चों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन करने के लिए इस विश्वप्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा। श्री भूषण के उक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने राज्य और देश स्तर पर ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न ओलंपियाडों में सफलता का परचम लहराया है। 

बुधवार को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने श्री भूषण को उनका यह पुरस्कार सौंपते हुए इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों के परिश्रम व कुशल दिशा-निर्देशन के फलस्वरूप  ही विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। विगत ढाई दशक से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत श्री भूषण इसके पूर्व लंदन में ब्रिटिश काउंसिल अवार्ड, एसओएफ बेस्ट जोनल टीचर अवार्ड, एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड, गुरु वशिष्ठ सम्मान, एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड, रोटरी अवार्ड और मिथिला सम्मान सरीखे कई पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं। विगत 18 वर्षों से उनका एसओएफ से जुड़ाव रहा है। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री भूषण ने इसका श्रेय प्राचार्य डॉ. गंगवार के मार्गदर्शन एवं पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग को दिया है।

गौरतलब है कि एसओएफ (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) हर साल 72 देशों के 96,499 से अधिक स्कूलों में विभिन्न ओलंपियाड आयोजित करता है। एसओएफ की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल टीचर अवार्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो वैसे उत्कृष्ट शिक्षकों को दिया जाता रहा है, जिन्होंने एसओएफ की विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में उल्लेखनीय सहायता की हो।

Related posts

चैम्बर प्रतिनिधियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात कर पुरानी माँगों पर विचार का किया आग्रह

admin

सुदेश महतो ने डुमरी उपचुनाव जीतने पर बेबी देवी को दी बधाई

admin

गोमिया विधायक ने तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

admin

Leave a Comment