झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो के स्टार कॉन्टेस्ट में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला की आकर्षक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

जुनून के साथ बच्चे निखारें अपने हुनर ः प्राचार्य डॉ. गंगवार

बोकारो (ख़बर आजतक) : विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में स्टार कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इसका फाइनल राउंड सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबकी भरपूर सराहना पाई। मंच पर कोई कल का गायक, कोई वादक तो कोई भविष्य का स्टार डांसर नजर आया। विद्यालय के कालिदास कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वाद्य-यंत्र कैटेगरी में तबला वादन प्रतियोगिता से हुई। इसमें विभिन्न तालों पर फिरकियों की तरह तबले पर नाचती उनकी उंगलियां उनके कलात्मक कौशल को परिलक्षित कर रही थीं। चक्करदार परन, तिहाई, कायदा, गत आदि के साथ विभिन्न तालों का सुंदर प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा।

इसी प्रकार, अगले चरण में बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता हुई, जिसमें की-बोर्ड, गिटार, क्लैप बॉक्स व अन्य वाद्य यंत्रों पर उन्होंने जोश से भरी ऊर्जावान प्रस्तुति दी। वाद्य यंत्रों पर प्रतिभागियों ने सुर-ताल व लयकारी का आकर्षक सम्मिश्रण तथा उत्कृष्ट सामंजस्य प्रस्तुत किया। रॉक बैंड में छात्राओं की भी सराहनीय सहभागिता रही। वहीं, एकल गायन प्रतियोगिता में किसी ने सदाबहार गाने, किसी ने शास्त्रीय तो किसी ने गजल सुनाकर सबकी भरपूर सराहना बटोरी। इसके बाद इस कड़ी में अंतिम प्रस्तुति में नृत्य प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने शारीरिक स्फूर्ति और लयबद्धता का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। बाल श्रम, बालिकाओं पर अत्याचार, गरीबी, मातृत्व प्रेम आदि का संदेश देतीं नृत्य-प्रस्तुति ने सबको भाव-विभोर कर दिया।

बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वाद्ययंत्र कैटेगरी की तबला-वादन प्रतियोगिता में केशव नंदन (कक्षा 10) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोहम (कक्षा 10) व रमन चतुर्वेदी (कक्षा 9) संयुक्त रूप से दूसरे तथा आयुष राज (कक्षा 11) तीसरे स्थान पर रहे। बैंड में भाविनी सिन्हा एंड ग्रुप, ओम राज एंड ग्रुप तथा अविनीश झा एंड ग्रुप क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में ध्रुव ज्योति (कक्षा 6), प्रसून पंकज (कक्षा 12) तथा पीयूष (कक्षा 11) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, नृत्य में सोफिया अकील (कक्षा 11) प्रथम, रिमिक बी. सूर्या (कक्षा 9) द्वितीय तथा लेनिशा (कक्षा 7) एवं स्पर्शी सरकार (कक्षा 6) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि, दृश्यकला की ग्रुप कैटेगरी में अर्जित अनुकूल, सोहम राज एवं शीतल राजपूत की टीमें तथा दृश्यकला (एकल) में आरुष श्रीवास्तव, सायी धानी तथा इशांक राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने हुनर के प्रति अपना जुनून बनाए रखें और अपनी प्रतिभा को निखारें। विद्यालय उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने तथा तराशने का हर अवसर और मंच प्रदान करने की दिशा में कटिबद्ध है। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के निर्णायकों में जय प्रकाश सिन्हा, अमित दासगुप्ता, आभा कुमारी झा और रोशन मिश्रा शामिल थे।

Related posts

जानिए क्यों लोगों को 6 अप्रैल को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की जा रही अपील

admin

शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारो का जखीरा समेत कार बरामद, एक अपराधी भी गिरफ्तार

admin

14 अक्टुबर को बापू वाटिका में लगेगा छात्र अदालत, पहुंचेंगे एक लाख छात्र

admin

Leave a Comment