बोकारो

डीपीएस बोकारो को मिला ‘बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर 2022’ का पुरस्कार

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवोन्मेषी अध्यापन व अग्रणी आधारभूत संरचना के लिए दिया गया ‘एडु अवार्ड’

बोकारो : नगर के सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो को राष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। विद्यालय को ‘एडु अवार्ड 2022’ प्रदान किया गया है। ‘एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स एंड कॉन्फ्रेंस’ के तहत विद्यालय को ‘बेस्ट एंड मोस्ट प्रॉमिनेंट स्कूल ऑफ द ईयर 2022’ झारखंड के सम्मान से नवाजा गया। विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था, नवोन्मेषी अध्यापन एवं अग्रणी आधारभूत संरचना की कैटेगरी में यह प्रशस्ति मिली। बेंगलुरु आधारित बिगिनअप रिसर्च इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रदान किए गए इस अवार्ड की घोषणा मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष असेंबली में की गई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस सम्मान को विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों सहित समस्त विद्यालय परिवार के समेकित सहयोग का परिणाम बताया। असेंबली में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उन्हें लगन एवं कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करने एवं आगामी परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम हासिल कर विद्यालय का गौरव इसी प्रकार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय गुणवत्ता शिक्षा के प्रति कटिबद्ध रहा है। रोचकपूर्ण अध्यापन के लिए विभिन्न नवाचारी प्रयोगों के अलावा कई महत्वपूर्ण व कारगार संसाधनों व संरचनाओं को विकसित किया गया है। खेल-खेल में वित्तीय साक्षरता के लिए कॉमर्स लैब, वर्चुअल रियलिटी के जरिए बच्चों को मनोरंजक शिक्षा प्रदान करने को लेकर वीआर लैब सहित कई प्रकार के संसाधन विकसित किए गए हैं। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। एसेंबली में इंस्पायर मानक अवार्ड सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्पर्धाओं में सफल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने गोमिया विधानसभा को लूटने का काम किया है : चितरंजन

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो का जेईई मेंस में शानदार परिणाम,108 छात्र एडवांस के लिए चयनित

admin

कसमार : दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment