झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

डीपीएस बोकारो ने वोटरों के स्वागत में बिछाए रेड कारपेट, आकर्षक बनी अनूठी साज-सज्जा

बूथ संवरकर हुए तैयार, अब मतदाताओं का इंतजार

बोकारो (ख़बर आजतक) : लोकतंत्र का महोत्सव बोकारोवासियों के लिए एक बार फिर आ चुका है। 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तमाम तैयारियां हर स्तर पर पूरी कर ली गई हैं। शहर के सभी मतदान केंद्रों में वोटरों की सुविधा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बहाल कर दी गई हैं। इसी कड़ी में नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र को इस बार भी अनूठे अंदाज में सजाया गया है। इस पिंक बूथ पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं हैं, जहां मतदाताओं के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया है। खास बात यह कि पूरा मतदान केंद्र विकसित भारत की थीम पर सजाया गया है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के निर्देशन में स्कूल के कर्मियों ने आकर्षक तरीके से पूरे मतदान केंद्र परिसर को सजाने में कोई-कसर नहीं छोड़ी।

12वीं कक्षा के छात्र अर्जित अनुकूल और छात्रा शीला ने अपने शिक्षकों की देखरेख में आकर्षक विजुअल आर्ट्स के जरिए विकसित भारत विषयवस्तु को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है। इसमें वोट का निशान लगे हाथ, अनेक मास्क स्वरूप जनता, हाथों में राष्ट्रोत्थान के विभिन्न आयामों, चंद्रयान-3 और शांति का प्रतीक देते श्वेत कपोत आदि की सुंदर अनुकृतियां रेत, पत्थर, कागज की लुग्दी, लकड़ी आदि वस्तुओं से तैयार की गई है। बूथ में प्रवेश-द्वार से लेकर अंदर मतदान कक्ष तक का पूरा इलाका मतदाता जागरुकता के नारों से पटा है। अनूठी कलाकृतियों की साज-सज्जा के बीच शामियाने पर झारखंड की पर्यटनीय व प्राकृतिक धरोहरों की सजावट भी खास है। वहीं, फूलों के गमलों और तिरंगे के रंग में रंगे बूथ पर दो सेल्फी प्वाइंट्स लगाए गए हैं, जो वोटरों को खूब रिझायेगा।

उल्लेखनीय है कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र के इस मतदान केंद्र में कुल पांच बूथ बनाये गए हैं। सेक्टर- 4 के विभिन्न इलाकों में रहने वाले वोटर यहां बूथ संख्या 267, 268, 269, 270 और 271 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अधिकाधिक मतदाताओं से सशक्त बोकारो और उन्नत झारखंड के साथ-साथ समृद्ध भारत के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

Related posts

गोमिया : महिला से बाइक सवार ने झपटा पर्स, जाँच में जुटी पुलिस

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

admin

भक्ति जागरण से शुद्ध वातावरण प्राप्त होता है : डॉ लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment